The Summer News
×
Tuesday, 14 May 2024

रिजर्व टिकट नहीं मिलने से मुश्किल में लोग           

 डीएल डॉन, लुधियाना। लुधियाना रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र में रिजर्व टिकट नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। सोमवार को आरक्षण केंद्र में टिकट लेने वाले कम ही लोग खड़े थे लेकिन उनका कहना था कि काउंटर से टिकट मिलता ही नहीं है। लाइन में खड़े परमजीत सिंह का कहना है कि यहां फॉर्म भर कर देने के बाद बुकिंग कलर का कहना होता है कि वेटिंग टिकट है कंफर्मेशन नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जब रेलवे काउंटर से रिजर्व टिकट नहीं मिलेगा तो और लोग कहां जाएं। जितेंद्र ने कहा कि टिकट पहले से बुक हो जाती है जिससे समय से लोगों को टिकट नहीं मिलती है उन्होंने कहा कि बाहर में भी नेट द्वारा लोग टिकट निकालते हैं जिससे काउंटर से टिकट निकालने का वक्त नहीं रहता है लोगों के पास। कुल मिलाकर देखा जाए तो बाहर की एजेंसियों में भी आरक्षित टिकट का बिक्री ज्यादा है जिसके चलते हैं रिजर्व टिकट पहले दी जाती है। उन्होंने कहा कि बुकिंग काउंटर पर आने से पहले ही टिकट का सेल हो जाता है जिससे यहां टिकट मिलता ही नहीं है। इस संबंध में लुधियाना रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर अभिनव सिंगला से बात करने पर उन्होंने कहा कि काउंटर पर टिकट की रहने पर किसी को रोका नहीं जा सकता है टिकट पहले भी जाती है तो बेटी नहीं मिल सकता है।

लुधियाना रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र में रिजर्व टिकट नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। सोमवार को आरक्षण केंद्र में टिकट लेने वाले कम ही लोग खड़े थे लेकिन उनका कहना था कि काउंटर से टिकट मिलता ही नहीं है। लाइन में खड़े परमजीत सिंह का कहना है कि यहां फॉर्म भर कर देने के बाद बुकिंग कलर का कहना होता है कि वेटिंग टिकट है कंफर्मेशन नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जब रेलवे काउंटर से रिजर्व टिकट नहीं मिलेगा तो और लोग कहां जाएं। जितेंद्र ने कहा कि टिकट पहले से बुक हो जाती है जिससे समय से लोगों को टिकट नहीं मिलती है उन्होंने कहा कि बाहर में भी नेट द्वारा लोग टिकट निकालते हैं जिससे काउंटर से टिकट निकालने का वक्त नहीं रहता है

Story You May Like