The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

सदियों से मंडी शहर में एक दिन पहले होली मनाने की चली आ रही है रिवायत

मंडी : धर्मवीर ( TSN)- छोटी काशी के नाम से विख्यात शहर मंडी रंगों का त्यौहार कल यानी रविवार को मनाया जाएगा। बता दें कि छोटी काशी में होली का त्यौहार एक दिन पहले मनाया जाता है। रियासत कालीन समय से मंडी शहर में एक दिन पहले होली मनाने की रिवायत चली आ रही है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है। यूँ तो होली का त्यौहार सोमवार 25 मार्च को मनाया जा रहा है। लेकिन मंडी शहर में एक दिन पहले 24 मार्च को इस त्यौहार को मनाया जाएगा।


 


राज माधव राय शहर की जनता के साथ खेलेंगे होली


रंगों के इस पर्व के दौरान छोटी काशी मंडी में जहाँ राज माधव राय अपनी जनता के साथ होली खेलते हैं, वहीं शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर डीजे की धुनों पर युवा वर्ग खूब धमाल मचाते हैं।होली को लेकर मंडी शहर में रंगों की बिक्री शुरू हो गई है। पिछले 20 सालों से मंडी शहर में होली के रंग बेच रहे दुकानदार टिंकू ने बताया कि इस बार वह पांच रंगों की जगह 7 रंग लेकर आए हैं। बिना केमिकल के यह रंग है जिनका किसी के शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है। वे हर बार हरिद्वार से यह होली के रंग लेकर आते हैं।मंडी निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि होली को लेकर छोटी काशी में हर वर्ग उत्साहित रहता है। यहां बड़े ही प्यार से अपनो के साथ होली मनाई जाती है और अनजान व्यक्ति को रंग लगाने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है।


 


वहीं राज माधव राय मंदिर पुजारी हर्ष कुमार ने बताया कि 24 मार्च को दोपहर 1 के बाद मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी। जिसके बाद शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी और राज माधव राय मंडी शहर जनता के साथ होली खेलेंगे। राज माधव राय की शोभायात्रा के बाद ही छोटी काशी में होली पर्व का समापन होगा।

Story You May Like