The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

ये हैं आत्मनिर्भर महिलाएं.. आजीविका भी कमा रही और परिवार की भी कर रही आर्थिक मदद

सोलन : योगेश शर्मा (TSN) - विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत का जब भी नाम आता है तो देश को आगे ले जाने में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं का जिक्र भी होता है.आज हर फील्ड में महिलाएं आगे है.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का मौका हो और महिलाओं की बात न हो ऐसा नही हो सकता. केंद्र में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत का सपना लेकर चले है महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाया जा रहा है. वहीं देवभूमि हिमाचल में सत्ता की कमान संभाले व्यवस्था परिवर्तन की नारा देकर आ रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सभी वर्गों के साथ साथ महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है.


सोलन की महिलाएं पर्यटकों और लोगों को चखा रही पारंपरिक हिमाचली व्यंजनों का स्वाद


सोलन में भी कुछ ऐसी महिलाएं है आज रूढ़िवादी विचारधारा को तोड़कर और पीछे छोड़कर आत्मनिर्भर बनकर समाज मे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है और अपनी आजीविका स्वयं कमा रही है.इसी कड़ी में सोलन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं भी लगातार आगे बढ़ रही है और अपने हाथों से बने उत्पादों को बाजार तक पहुंचा रही है, जहां एक तरफ महिलाओं को एक मंच समाज में आगे आने का मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ इन्हें अपनी आजीविका कमाने का मौका भी मिल रहा है।सोलन के शमलेच में बना नेचर पार्क, नेशनल हाइवे के साथ बना है,जहां प्रशासन द्वारा स्वंय सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्टॉल दिए गए है. यह महिलाएं हिम ईरा की दुकानों में लगे इन स्टालों के माध्यम से जहां अपनी एक अलग पहचान बना रही है. वहीं आजीविका कमाकर आत्मनिर्भर बनने की ओर भी आगे बढ़ रही है।


महिलाओं को स्वंय सहायता समूह के साथ जोड़ा जा रहा है. विभिन्न तरह की ट्रेनिंग इन महिलाओं को करवाई जाती है,जिसके बाद यह महिलाएं अपने हाथों से बने उत्पाद और घरों में इस्तेमाल में आने वाले खाद्य वस्तुओं को बेहतर ढंग से तैयार कर पैकिंग कर लोगों को बेच रहे है.जहां लोगों को एक पोष्टिक आहार खाने को मिल रहा है, वहीं पारंपरिक व्यंजन चखने को इन स्टॉल के माध्यम से मिल रहे है. वहीं दूसरी तरफ महिलाएं सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिल रहा है।

Story You May Like