The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

बिजली मीटर बॉक्स में आग लगने से एक दर्जन मीटर जलकर हुए राख, इलाके में बिजली गुल

मनोज दुबे, लुधियाना, ढंडारी खुर्द के प्रेम नगर इलाके में वीरवार देर रात ग्यारह बजे अचानक से बिजली के मीटर बॉक्स में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बॉक्स में लगे एक दर्जन के लगभग बिजली मीटर जलकर राख हो गया। बिजली के मीटरों को आग लगी तो बॉक्स से चिंगारियां निकलना शुरू हो गया। इस दौरान पटाखे जैसी धमाके की आवाजें आने लगी। आवाजें सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गाय। घटना की जानकारी देते हुए इलाका वासी इश्तियाक अंसारी, पंकज गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, महिलाओ में से रीना देवी,कविता देवी, ने आरोप लगाया की वे अपने मोबाइल से देर रात तक 1912 पर कॉल करते रहे । पर विभाग की ओर से टालमटोल करके एक या दो घंटे तक लाइनमैन भेजने का झांसा दिया जा रहा था। जिससे इलाके में लोगो को पूरी रात ऐसे हादसे से नींद नहीं आई। इलाके में ऐसा माहौल देखकर इलाके में लोग काफी डरे हुए थे । इलाके के लोगों ने बताया जब मीटर से जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। तब बाहर आकर देखा तो बिजली के मीटर बॉक्स से काला धुंआ निकल रहा था। और उसमें से आग की लपटे दस फुट ऊपर तक पहुंच चुका था। वही लोगों ने यह मांग की है कि बिजली विभाग को घरों के बाहर ही मीटर लगाने चाहिए। लोगों ने कहा कि आग लगने का कारण कमजोर हुई बिजली तारें हैं। इन तारों को बदलने के लिए लोगों ने कई बार विभाग से आग्रह किया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी का खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अगर गलती से आग की लपटे मोटे केवल तार में लग जाती तो एक साथ लगभग पंद्रह मकान उस गली में है। सभी जल जाती और बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।


इलाके के लोगो का आरोप


लोगो का आरोप पावरकॉम विभाग के कर्मचारी एक या दो महीने तक बिजली की रीडिंग लेने आते हैं। पर वे इस मामले को जानते हुए भी नजर अंदाज कर रहे थे। जबकि इलाके के लोगो ने। इस बारे विभाग को कइयों बार सूचित किया है। ये ही नही इलाके के प्रेम नगर गली नबर दो, ओर शनिवार मंडी से प्रेम नगर की ओर जाने वाले सड़क पर भी ऐसे मीटर है। जो सभी तार बाहर दिखाई देते हैं। ओर मीटर बाक्स की हालत दयनीय है। जब बरसात होती है। तो वहा हमेशा करेंट का डर बना होता है। पर विभाग सिर्फ बिजली बिल की रिडिग लेकर निकल जाते हैं।

Story You May Like