The Summer News
×
Friday, 03 May 2024

बाइक रैली में BJP कार्यकर्ताओं के कटे चालान

मंडी : धर्मवीर ( TSN)- पिछले कल यानी 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर मंडी में भाजपा की तरफ से बाइक रैली निकाली गई थी। इस रैली के बाद बहुत से भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन चलान रिसिव हुए। इस पर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नाराजगी जताई है। आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जब उनसे इस विषय को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के अनावश्यक रूप से चालान काटे गए हैं जिसकी जरूरत नहीं थी।



जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके पीछे राजनीतिक दबाव की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि इस बाइक रैली की परमिशन ली गई थी और पूरी रैली अनुमति के तहत ही आयोजित की गई थी। जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस विषय में एसपी मंडी साक्षी वर्मा से बात करके मामले पर संज्ञान लेने को कहा है।


एसपी मंडी साक्षी वर्मा का कहना ये


वहीं, जब इस बारे में एसपी मंडी साक्षी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आइटीएमएस यानी इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चालान कटे होंगे, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। रैली के रूट पर पुलिस की टीम सिर्फ और सिर्फ ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए तैनात थी, इस दौरान कोई चालान किसी भी कर्मी द्वारा नहीं काटा गया है।


बाइक रैली में कुछ ने नहीं पहने थे हेल्मेट


बता दें कि इस बाइक रैली में खुद जयराम ठाकुर भी शामिल हुए थे और यह रैली खलियार स्थित जवाहर पार्क से शुरू होकर सेरी मंच पर आकर संपन्न हुई थी. जिसमें करीब एक सौ बाइक और स्कूटी सवारों ने भाग लिया था। कुछ बाइक और स्कूटी सवार ऐसे भी थे जिन्होंने हेल्मेट नहीं पहने थे, इसी कारण आइटीएमएस सिस्टम के तहत इनके चालान कटे हैं। बता दें कि मंडी जिला में टू व्हीलर पर राइडर के साथ पीछे बैठने वाले का भी हेल्मेट पहनना अनिवार्य है। यदि पीछे बैठे शख्स ने हेल्मेट नहीं पहना है तो उस स्थिति में भी चालान काटा जाता है। लेकिन रैली में कुछ ऐसे राइडर भी थे जिन्होंने हेल्मेट ही नहीं पहने थे।

Story You May Like