The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

क्या बागी कांग्रेस में करना चाहते है वापसी? विक्रमादित्य सिंह ने CM सुक्खू से की ये बात

शिमला : संजु चौधरी (TSN) - हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से बागी हुए 6 विधायको की कांग्रेस में वापसी की कवायद शुरू हो गई है । शुक्रवार सुबह से बागियों से मंत्री विक्रमादित्य सिंह के मिलने की खबरों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मोहर लगा दी है। शिमला में पत्रकारों से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने देर शाम से अब तक तीन बार मुझसे बात की है और कहा कि वो बागियों से मिल रहे है और बागी कांग्रेस में वापसी करना चाहते है।


बागी हुए विधायक वापिस कांग्रेस में आना चाहते


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को धर्मपुर दौरे से शिमला लोट पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बागियों से मुलकात से पहले मुझसे बात की और कहा कि वो बागियों से मिल रहे है। सीएम सुक्खू ने बताया कि विक्रामादित्य ने कहा कि बागी हुए विधायक वापिस कांग्रेस में आना चाहते है। इस पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने विक्रमादित्य सिंह से कहा कि आप बागियों से बात कर ले और दिल्ली जाकर आलाकमान से भी बात कर ले। वहीं बागी विधायको की वापसी को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि उन्होंने कल ही अपनी बात क्लियर कर दी है । बागियों के पीछे अपने करीबी मंत्री की तैनाती की खबरों का सीएम सुक्खू ने खंडन करते हुए कहा कि इस तरह की खबरे निराधार है।

Story You May Like