The Summer News
×
Friday, 03 May 2024

पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने की प्रेसवार्ता...चुनावो को लेकर प्रदेश कांग्रेस की स्थिति को लेकर कहा ये

चम्बा : मंजूर पठान ( TSN)-हिमाचल प्रदेश में लोक सभा चुनावों से ज्यादा महत्वपूर्ण छय सीटों पर उप चुनाव होने वाले है, इसको लेकर कांग्रेस भाजपा आमने सामने है और दोनो तरफ से सियासी तीर छोड़े जा रहे है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी अपनी मजबूत सरकार का दम भर रही है और इन छय विधानसभा उप चुनावों को जीतने की ताल ठोक रहीं है. इसी को लेकर कांग्रेस की सीनियर नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने अपने निवास स्थान जंदरीघाट में पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा पर जमकर ह*मला बोला.


 



पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने कहा की नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से एक ही राग अलाप रहे हैं कि हम सत्ता में आने वाले हैं, लेकिन जिस भाजपा को प्रदेश के जनता ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता ने नकार दिया, वह कहां से सत्ता में काबिज होंगे. प्रदेश के छय विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस पार्टी सभी सीटें जीतेगी और चारो लोकसभा सीट भी कांग्रेस के खाते में आएगी । आशा कुमारी ने अपने निवास स्थान जंद्रीघाट में पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा की हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मजबूत स्थिति में है और हमारी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, लेकिन भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है कि उनकी सरकार बनेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. आशा कुमारी ने कहा कि जिन छय सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं वो सभी सीट कांग्रेस पार्टी जीतेगी और चार लोक सभा सीटों पर भी कांग्रेस पार्टी का कब्जा होगा ।

Story You May Like