The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

जनरल वैद्य व केपिएस गिल को भारत रत्न दिया जाए : वरुण मेहता

लुधियाना 4 अगस्त : श्री हिंदू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने आज यहां स्थानीय रानी झांसी रोड पर एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व सेना प्रमुख जनरल अरुण श्रीधर वैद्य व पूर्व पंजाब पुलिस प्रमुख स के पी एस गिल को आंतकवाद मिटाने के लिए उनके द्वारा किए उल्लेखनीय कार्य के लिए भारत का सर्वोच्च पदक भारत रत्न देने की मांग की ।


मेहता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा की जिन स्थानों पर आतंकवाद के दौरान बेगुनाहों के खून की होली खेलने वाले आंतकिओ को हीरे जैसे संबोधन दिए जाते है उनके लिए सजा माफी की बात करते हुए बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर दहशत का माहोल कायम किया जा रहा है बेहद निद्नीय है


जबकि पंजाब के सभी प्रमुख मंदिर कमेटी आयोजकों से मिलकर उनसे मंदिर के बाहर आंतकवाद को मिटाने में अहम रोल निभाने वाले शहीद इंद्रा गांधी जी , शहीद राजीव गांधी , शहीद स बेअंत सिंह , जनरल वैद्य , के पी एस गिल व अन्य प्रमुख शहीद के चित्र वाले होर्डिंग लगाए जाए ताकि आने वाली युवा पीढ़ी को उनकी शहादत से अवगत करवाया जा सके


वरुण मेहता ने कहा की कट्टरपंथी ताकते पुन पंजाब का माहोल खराब करने के लिए सक्रिय है और दुर्भाग्यपूर्ण बात है की गर्म ख्यालियो द्वारा माहोल को खराब करने व देश विरोधी प्रचार करने पर कोई सख्त एक्शन लेने की बजाय पंजाब सरकार मूकदर्शक बनी हुई है


मेहता ने कहा की पंजाब में आंतकवाद के काले दौर में पंजाब को भारतीय मानचित्र से हटाने के लिए बड़ी साजिशे रची गई व 32000 के करीब बेगुनाहों को शहीद किया गया और उस आंतकवाद के दौर पर काबू पाने के लिए जनरल अरुण वैद्य व के पी एस गिल ने सराहनीय कार्य किया था आज पंजाब की जनता उन महान योद्धाओं की बदौलत पंजाब में अमन चैन का माहोल व्याप्त है


वरुण मेहता ने कहा की श्री हिंदू तख्त इन योद्धाओं को भारत रत्न दिलवाने के लिए जन मुहिम शुरू करने जा रहा है 10 अगस्त को जनरल अरुण वैद्य के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर इस मुहिम का आगाज किया जायेगा

इस अवसर पर सर्वश्री अनिल शारदा , रूपेश विज , नरेंद्र मेहरा , दीपक सैनी , अक्षय , विकास शर्मा व अन्य भी उपस्थित थे


Story You May Like