The Summer News
×
Saturday, 27 April 2024

जगपाल सिंह राणा ने कांग्रेस टिकट के लिए जताई दावेदारी...सीएम सूक्खु के माने जाते है करीबी

शिमला : संजु चौधरी ( TSN)- प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ 9 विधानसभा में उपचुनाव होने हैं,तीन निर्दलीयों ने भी विधायक की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और नालागढ़ में भी उपचुनाव होने हैं. ऐसे में नालागढ़ से कांग्रेस नेताओ द्वारा टिकट की दावेदारी जतानी शुरू कर दी है। समाजसेवी और सीएम सूक्खु के करीबी माने जाने वाले जगपाल सिंह राणा ने भी टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. बीते दिनो शिमला पहुंचकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु से नालागढ़ में राजनीतिक हालातो पर चर्चा की । जगपाल राणा समाजसेवी हैंऔर कांग्रेस के साथ जुड़े है और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 300 किलोमीटर राहुल गांधी के साथ चले है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु के साथ भी लंबे समय से जुड़े है।


 



दल बदलने वालों पर साधा निशाना


शिमला में जगपाल सिंह राणा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नालागढ़ क्षेत्र में पिछले 10 सालों से एनजीओ चला रहे हैं और नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान करने के साथ युवाओं को खेलों के प्रति रुचि बड़े इस पर काम कर रहे हैं । नालागढ़ में लखविंदर राणा पहले कांग्रेस में थे, लेकिन ठीक चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस को धोखा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे और वहां से निर्दलीय जीते के एल ठाकुर ने कांग्रेस की सरकार को समर्थन दिया था लेकिन वह भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब यह दोनों नेता मंचों पर जाकर रोना रोने का काम कर रहे हैं. जबकि विकास की और जनता के मुद्दों को लेकर कोई भी बात नहीं कर रहे हैं। ये नेता जनता का रोना नही देख रहे और खुद रो कर सहानुभूति लेने में जुटे है। यह दोनों नेता ही दल बदलने का ही काम करते आए हैं। विकास की कहीं भी कोई बात नहीं कर रहा है।


 


कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को देना चाहिए टिकट



जगपाल सिंह राणा ने कहा कि नालागढ़ से चुनाव लड़ने को लेकर वे तैयार हैं और जनता के जो मुद्दे हैं उन पर चुनाव लड़ेंगे और यदि कांग्रेस उन पर विश्वास जताती है तो वह निश्चित रूप से ही इसकी क्षेत्र में जीत दर्ज कर सकती है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से भी चर्चा हुई है और उन्हें नालागढ़ की पूरी स्थिति से अवगत करवा दिया गया है। बागी नेताओं पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि हिमाचल में खासकर विधायकों को खरीद फरोख्त की परंपरा नहीं रही है, लेकिन अब सब्जी की तरह विधायक खरीदे बेचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन चुनाव में कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को टिकट देनी चाहिए और मुख्यमंत्री ने भी नए चेहरों को मौका देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह को अपना आदर्श मानते हैं और जो भी आदेश उनकी तरफ से और कांग्रेस का होगा वह उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे।

Story You May Like