The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाई होली...प्रदेशवासियों को दी बधाई

शिमला : संजु चौधरी ( TSN)- राजधानी शिमला में होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। छोटा शिमला में अपने आवास पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई । इस मौके पर काफी तादात में कार्यकर्ता जयराम ठाकुर के आवास पर पहुंचे और उन्हें रंग लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर कार्यकर्ता जमकर झूमते हुए नजर आए।


 



नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी और कहा कि यह होली का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है और सभी मिलजुल कर होली का पर्व मनाते हैं और इस बार लोकसभा चुनाव भी हो रहे हैं रंगों का यह त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ हर साल मनाया जाता है इस बार लोकसभा के चुनाव भी हैं ओर विधानसभा के उपचुनाव भी है और लोकतंत्र के इस पर्व को भी सौहार्दपूर्ण तरीके मनाए और इसमें अपना योगदान दें । जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने टिकट घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने अपनी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है । प्रदेश में कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार भी घोषित नहीं किए हैं। अपने चारों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। जयराम ठाकुर ने अनुराग ठाकुर सुरेश कश्यप कंगना रनौत, डॉ राजीव भारद्वाज को बधाई दी और कहा कि 2014 में भी चारों सीटें जीती थी और 2019 में भी जीती थी और अब 2024 में भी भाजपा लोकसभा की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।उन्होंने कहा कि देश की आवश्यकता नरेंद्र मोदी है और इस बात को पूरा देश महसूस कर रहा है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए हिमाचल प्रदेश भी अपना छात्र प्रतिशत योगदान देगा।

Story You May Like