The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

कांगड़ा एयरपोर्ट की पेसेंजर ग्रोथ बढी..हवाई यात्रियों की संख्या के चलते टर्मिनल बिल्डिंग पड़ने लगी छोटी

राहुल चावला : धर्मशाला ( TSN)-प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शुमार कांगड़ा एयरपोर्ट की पेसेंजर ग्रोथ बढ़ रही है। पिछले साल करीब ढाई से तीन लाख पेसेंजर हवाई जहाज से कांगड़ा पहुंचे हैं और यह आंकड़ा साल-दर-साल बढ़ रहा है। यही वजह है कि अब एयरपोर्ट का टर्मिनल छोटा पड़ने लगा है और वे (पटटी) भी कम पड़ने लगी है। बढ़ी बात यह है कि एयरपोर्ट पर उतरते ही यात्रियों को सामने धौलाधार रेंज नजर आती है और मौसम भी बेहतरीन रहता है, ऐसे में हर साल हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।


 
एयरपोट पर लैंड होते ही पेसेंजर हो जाते हैं धौलाधार के मुरीद


एयरपोर्ट प्रशासन की मानें तो बढ़ती फ्लाइटस और लगातार बढ़ती हवाई यात्रियों की संख्या के चलते टर्मिनल बिल्डिंग छोटी पड़ने लगी है और वे (पटटी)कम पड़ने लगे हैं। इस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया ने संज्ञान लिया है, जिसके चलते टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार किया जा रहा है, साथ ही एक और वे (पटटी) बनाया जा रहा है, जिससे कि अधिक से अधिक हवाई सेवाएं कांगड़ा एयरपोर्ट पर आ सकें।
एयरपोट पर लैंड होते ही धौलाधार को देखकर पेसेंजर पहाड़ियों के मुरीद हो जाते हैं। जहाज से उतरने के बाद पेसेंजर के मुंह से बरबस ही वॉउ निकल जाता है और फिर पेसेंजर मोबाइल से फोटो क्लिक करने के बाद ही बाहर आते हैं। ऐसे में कहना गलत न होगा कि धौलाधार रेंज भी एयरपोर्ट की खूबसूरती में चार-चांद लगाती है।कांगड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट में पेसेंजर ग्रोथ लगातार बढ़ रही है। फ्लाइटस और पेसेंजर बढ़ने के चलते टर्मिनल बिलिंग का विस्तार करने के साथ एक और वे बनाया जा रहा है, जिससे कि अधिक से अधिक फ्लाइटस यहां आ सकें। उन्होंने कहा कि धौलाधार रेंज, एयरपोर्ट की खूूबसूरती बढ़ाती है।

Story You May Like