The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

संजय अवस्थी का दावा, जल्द बड़े नेता थामेंगे कांग्रेस का दामन... जो आना चाहता है उनका स्वागत

सोलन : योगेश शर्मा ( TSN)- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं जिसमें अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक और सीपीएस संजय अवस्थी को और मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा के विधायक चंद्रशेखर को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं वीरवार को सोलन पहुंचने पर संजय अवस्थी का स्वागत किया गया है, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी बात रखी है।



आने वाला समय चुनौती भरा, लेकिन हम तैयार



संजय अवस्थी ने कहा कि सत्ता के लोभ में भाजपा ने जिस तरह की कारगुजारी हिमाचल में की है,विधायकों की खरीद फरोख्त देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय चुनौती भरा है लेकिन हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।



विपक्ष के कारण कांग्रेस को पता लगी अपनी कमियां, उनका धन्यवाद


संजय अवस्थी ने कहा कि वे विपक्ष के लोगों का धन्यवाद भी करते हैं कि यदि उनकी तरफ से इस तरह का प्रदर्शन हिमाचल में बीते दिनों न किया गया होता तो कांग्रेस को अपनी कमियां पता न लगती। उन्होंने कहा कि अब संगठन और सरकार को एक साथ चलते हुए भाजपा को लोकसभा और उपचुनाव में परास्त किया जाएगा।



जल्द घोषित हो जाएंगे लोकसभा और उपचुनाव के लिए प्रत्याशी


संजय अवस्थी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए हम अंतिम चरण में है और आने वाले दिनों में चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। अवस्थी ने कहा भाजपा सता के लोभ के लिए सत्ता चाहती है लेकिन प्रदेश की जनता भाजपा को उनके मनसूबे में पास नही देगी, क्योंकि हिमाचल में सुख की सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई न कि सता का लाभ उठाने के लिए।


 


जो आना चाहता है पार्टी में आ सकता है सबका स्वागत है



संजय अवस्थी ने कहा कि यदि कोई भी नेता किसी भी पार्टी का हो वो अगर कांग्रेस में आना चाहता है तो उनका स्वागत है, क्योंकि कांग्रेस हमेशा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।



बागियों ने जनता के साथ किया धोखा , अब झेलना पड़ रहा घेराव



उन्होंने बागियों के घेराव पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जनता ने बागियों को 5 साल के।लिए चुना था लेकिन कांग्रेस के 6 बागियों में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ धोखा किया है और जो लोग घेराव कर रहे है वो वही नेता है कि जिन्होंने विधानसभा चुनाव के समय इन बागियों काक साथ दिया था। ऐसे में अब उन्हे खुद इस परिस्थिति से होकर गुजरना पड़ेगा।

Story You May Like