The Summer News
×
Monday, 29 April 2024

लुधियाना में 50 घरों में चोरियां करने वाला गिरफ्तार

लुधियाना (सिमरन)- पंजाब के लुधियाना में सैक्टर 32 में पिछले 2 महीने से लगातार लोगों के घरों में चोरी की वारदातें हो रही थी। कई बार लोगों ने पुलिस को भी शिकायत दी लेकिन कही किसी की सुनवाई नहीं हुई। चोर दिन के समय भी चोरी की वारदात को अंजाम दे जाते थे। घटना कल देर शाम की है। इलाके की महिला अपने घर की छत्त पर कपड़े सुखाने जा रही थी कि उसे पड़ौसी की छत्त पर एक युवक दबे पांव दीवार कूदता दिख गया।

महिला ने समझदारी बरती और बिना शोर मचाए कुछ पड़ोसियों को फोन कर दिया। जैसे ही चोर वारदात को अंजाम देकर इलाके में एक खड़हर घर में जा घुसा तो इलाके के लोग भी उस घर में चले गए। लोगों ने घर की तालाशी ली तो चोर घर में छिपा हुआ था जो लोगों के हत्थे चढ़ गया।

लोगों ने आरोपी को पकड़ा और उसकी खूब धुनाई की। आरोपी ने माना कि वह तीन लोग है। उसके बाकी के दो साथी फरार है। बता दें चोरी की वारदात करने वाला चोर फ्लूड नशा सुंघना का आदि था। पकड़े गए चोर को लोगों ने एक खंबे से बांध दिया और पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने लोगों को बताया कि वह रात के समय घरों की दीवारें कूद कर जाते दाखिल होते और पंखें व नल चुरा कर ले जाते। आरोपी ने लोगों ने बताया कि ए.सी. की पाइपें, पंखें, टूटीयां, वाहनों की बैट्रियां व अन्य सामान चोरी करके ले जाते थे। आरोपी ने बताया कि वह चोरी किया सामान कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस ने इस मामले में इलाके के लोगों से शिकायत ले ली है। वहीं अब जिस कबाड़ी को चोर सामान बेचते थे उसकी तालाश में छापा मारी की जा रही है।


Story You May Like