The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

ढाबे से ख़ाना खाकर लौट रहे फैक्टरी वर्कर पर बाइक सवार लुटेरों ने तेजधार हथि*यार से हमला कर की ह*त्या

लुधियाना,8 अगस्त(दलजीत विक्की) फोकल प्वाइंट के फ़ेस आठ इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने फैक्टरी वर्कर से मोबाइल छीनते समय तेजधार हथि*यार से हमला कर उसकी ह*त्या कर दी।सूचना मिलने के बाद थाना फ़ोकल पॉइंट के एसएचओ अमनदीप सिंह मौक़े पर पहुँच गये।थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने श*व को कब्जे में लेकर पोस्टमा*र्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।


मामले में जानकारी देते मृत*क के चाचा राजू यादव एन बताया कि 23 वर्षीय सिद्धार्थ यादव फेज-8 में जी इच इंटरनेशनल फैक्टरी में काम करता था। वे अभी एक महीने पहले ही यूपी के गोरखपुर से लुधियाना काम के लिये आया था। वह सोमवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे फैक्टरी के नजदीक ही बने ढाबे पर ख़ाना खाने के लिए गया था।सूत्रों के मुताबिक़ उस दौरान बाइक सवार बदमाश वहां पर आए और सिद्धार्थ से मोबाइल एवं उसकी जेब में पड़ी नगदी छीनने लगे।इस दौरान सिद्धार्थ और लुटेरों में हाथापाई हुई।जिसके बाद लुटेरों ने तेजधार हथियार ( छुरी) से सिद्धार्थ के पेट में वार कर कर सिद्धार्थ को खून से लथपथ कर दिया।जिसके बाद लुटेरे उसका मोबाइल और पर्स छीनकर फरार हो गए।


सिद्धार्थ खून से लथपथ वहां पर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। घटना की सूचना राहगीरों ने फैक्टरी में जाकर सूचित किया।जिसके बाद फ़ैक्टरी मालिक मौक़े पर पहुँच गया और सिद्धार्थ को तुरंत जख्मी हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस ने इस मामले दो संदिग्ध युवकों को भी उठाया है पुलिस उनसे इस मामले में सख़्ती से पूछताछ कर रही है और घटना स्थल के इर्दगिर्द फ़ैक्ट्रियो में लगे सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाल रही है। वही थाना पुलिस इस मामले की जाँच को लूट व रंजिशन हत्या के एंगल से जाँच कर रही है


वही इस मामले में थाना फ़ोकल पॉइंट के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि मृतक सिद्धार्थ के चाचा राजू यादव के बयान के आधार पर अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है|

Story You May Like