The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

BJP ने कांग्रेस सरकार की कार्यशाली को बताया डिस्गस्टिंग, बोले अब इन्हें सत्ता में रहने का अधिकार नही

शिमला : चन्द्रिका (TSN) - कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठा पटक के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. बीजेपी ने यहां तक कह दिया है कि कांग्रेस को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. शिमला में वीरवार को बीजेपी ने प्रेस वार्ता की और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.


बहुमत के बाद भी नही जीत पाई राज्यभा का चुनाव


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा का चुनाव हिमाचल के इतिहास की बहुत बड़ी घटना है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर्ष महाजन चुनाव में निर्वाचित हुए हैं और उनका निर्वाचन हिमाचल प्रदेश में एक बहुत बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम है। हर्ष महाजन राज्यसभा सांसद चुने जाने पर उनको बधाई देने के साथ-साथ बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की सरकार अपना मोरल ग्राउंड सत्ता में रहने का खो चुकी हैं। प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि वर्तमान में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चलने वाली सरकार क बहुत बड़े बहुमत के साथ चलने वाली सरकार रही, परन्तुं 34-34 वोटो के ऊपर टाईअप हो जाना और किसी भी तरह से मॉरली सत्ता में रहने का हक वर्तमान सरकार खो चुकी है। डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले 1 साल और 2 महीने की वर्तमान सरकार की जो कार्यशाली है वह कार्यशाली पूरी तरह से डिस्गस्टिंग है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने 14 महीने में प्रदेश में जो कुछ खोया है वह अभूतपर्व हैं । इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झूठी गारंटी और बहुत बड़ी चमक के साथ सत्ता में आई यह सरकार अपनी चमन को हो चुकी है ।


बीजेपी 370 और एनडीए 400 के पार होगी


डॉ राजीव बिंदल ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी 370 और एनडीए 400 के पार होगी। इसी पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निंरतर जमीनी स्तर के ऊपर कार्यां में जुटी है और हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिले और नरेंन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। इस लक्ष्य को लेकर हिमाचल प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी चली हैं।

Story You May Like