The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

जिला कांग्रेस प्रवक्ता रोहित शर्मा बोले, BJP के कुछ नेता हिमाचली संस्कृति को शर्मसार करने की कर रहे कोशिश

हमीरपुर :अरविन्द सिंह (TSN) - हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में हुए राज्यसभा सीट के एपिसोड को लेकर जिला हमीरपुर के कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता हिमाचली संस्कृति को शर्मसार करने का प्रयास कर रहे हैं।


रोहित शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार की मजबूती का पता पूरे देश को चला है। बेशक क्रॉस वोटिंग हुई,लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख चट्टान की तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है उनके खिलाफ प्रदेश सरकार की तरफ से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि वह एक योद्धा है और योद्धा की तरह लड़े हैं। उन्होंने कहा कि देश में यह संदेश गया है कि हिमाचल का नेतृत्व धन-बल की शक्ति को हराने में पूरी तरह से सक्षम है।


जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी को पाने के लिए जयराम ठाकुर की छटपटाहट साफ दिखी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता नए हथकंडे अपनाने का प्रयास करते हैं लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि क्रॉस बोर्ड करने वाले जहां विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है।

Story You May Like