The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

डॉक्टरों की पैन डाउन स्ट्राइक जारी, मरीजों ने भी दिया साथ, 7 मार्च को रहेंगे सामुहिक अवकाश पर

सोलन : योगेश शर्मा ( TSN)-एनपीए बहाल करने समेत अन्य मांगो को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पैन डाउन स्ट्राइक का 14वें दिन डॉक्टरों ने एक बार फिर मोमबत्ती जलाकर अपना प्रदर्शन किया है। इस दौरान मरीजों ने भी इस स्ट्राइक में डॉक्टरों का साथ दिया और सरकार से मांग की कि डॉक्टरों की मांगों पर जल्द विचार किया जाए ताकि अस्पताल में जो सुविधा मरीजों को आ रही है वह ना हो।


हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान डॉक्टर कमल अटवाल है जानकारी देते हुए बताया कि आज उनकी स्ट्राइक का 14वां दिन है और वह लगातार सरकार से संपर्क साधने के लिए इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने BMO की पदोन्नति को लेकर कार्य तो किया है लेकिन अन्य अभी भी कुछ ऐसी मांगे हैं जिनका पूरा किया जाना है।उन्होंने कहा कि 7 मार्च को पूरे प्रदेश में फूल डे स्ट्राइक पर डॉक्टर रहेंगे और सामुहिक अवकाश पर इस दौरान डॉक्टर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान देगी।

Story You May Like