The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

ख़ाली प्लॉट में बैठ डकैती की योजना बनाते हुए पाँच काबू

- आरोपियों से दो आटो रिक्शा,दो लोहे की रॉड,दो दात व 15 मोबाइल बरामद


लुधियाना,14 सितंबर(दलजीत विक्की) जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरोह के सरगना समेत थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने डाका डालने की योजना बनाते हुए काबू किया है पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन,तेजधार हथियार व दो आटो रिक्शा बरामद किया है आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ़ काला उर्फ़ पलटू पुत्र कर्म सिंह निवासी प्रीत नगर शिमलापुरी,गुरप्रीत सिंह उर्फ़ मंगा पुत्र अशोक कुमार निवासी शिमलापुरी, अजय कुमार उर्फ़ सोनू टोपी पुत्र विजय कुमार निवासी शिमलापुरी,पप्पू गुप्ता उर्फ़ अमरनाथ निवासी मोती नगर,शेर सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी शिमलापुरी के रूप में हुई है।इनमें से चार आरोपी जेल से जमानत पर रिहा है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डकैती की योजना बनाने का मामला दर्ज किया है।


प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसीपी इंडस्ट्रियल एरिया जतिंदर सिंह चोपड़ा व थाना फोकल प्वाइंट के एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली की गुरप्रीत सिंह उर्फ काला उर्फ़ पलटू,गुरप्रीत सिंह उर्फ मंगा,अजय कुमार उर्फ़ टोपी,शेर सिंह और पप्पू गुप्ता ने आपस में मिलकर चोरी व लूटपाट करने का एक ग्रुप बनाया हुआ है जोकि जानलेवा हथियारों से लैस होकर ढंडारी खुर्द में स्थित शमशान घाट के पास थ्री व्हीलर को साइड में लगा कर खाली प्लाट में बैठकर किसी फैक्ट्री में डाका डालने की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर उक्त पाँचों आरोपियों को काबू कर लिया है|


पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनसे दो आटो रिक्शा,दो लोहे की रॉड, दो दात व 15 मोबाइल फ़ोन अलग-अलग मार्का के बरामद किए है पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है ताकि आरोपियों से शहर में की हुई अन्य वारदातों के बारे में बताया पता लगाया जा सके।इस दौरान उन्होंने बताया कि गुरप्रीत सिंह काला पर शहर के अन्य थानो में आधा दर्जन से भी अधिक लूटपाट के मामले दर्ज हैं और उसके साथी गुरप्रीत सिंह मंगा पर तीन मामले,अजय कुमार और सोनू टोपी के ऊपर एक मामला और पप्पू गुप्ता के ऊपर एक मामला दर्ज है।

Story You May Like