The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

लोकसभा चुनावों के लिए हिमाचल जनता पार्टी ने ठोकी ताल, मंडी से किया चुनाव लड़ने का ऐलान

मंडी : धर्मवीर (TSN) - 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल में एक और दल ने अपनी ताल ठोक दी है। इन चुनावों में पहाड़ी प्रदेश से हिमाचल जनता पार्टी चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगी। पार्टी ने देश की दूसरे सबसे बडे संसदीय क्षेत्र मंडी लोकसभा के लिए मंडी जिला के बल्ह निवासी महेश सोनी को मैदान में उतार दिया है। आने वाले समय में पार्टी द्वारा अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएंगी।


हिमाचल की चारों सीटों पर चुनाव लडेगी पार्टी, मंडी से महेश सैनी को उतारा मैदान में


मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पवन कटोच ने बताया कि युवाओं को रोजगार, बेसहारा गउओं की रक्षा, दिन प्रतिदिन बढ़ती शिक्षा के मुद्दे पर चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद किसी भी पार्टी ने युवाओं को रोजगार देने का काई भी स्थायी हल नहीं हैं। सड़कों पर बेसहारा घूम रही गउओं की रक्षा के लिए किसी सरकार के पास कोई प्लान नहीं है, जबकि हिमाचल के मंदिरों की आय का कुछ हिस्सा इनके संरक्षण पर खर्च किया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि कहने को सरकारें सरकारी संस्थानों में शिक्षा व स्वास्थ्य निशुल्क में उपलब्ध करवा रही हैं। लेकिन इस सरकारों की इस नीति से सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। धनवान लोग निजी संस्थानों में लाखों रूपये फीस भरकर अपने बच्चों को नीट व अन्य टेस्ट की कोचिंग करवा देंते हैं, लेकिन गरीब परिवारों के बच्चें गुणातमक शिक्षा से वंचित रहे हैं।


सरकारों को चाहिए ही सरकारी स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम शुरू किए जाएं जिससे गरीब बच्चें भी बेहतर शिक्षा प्रात्त कर सके। सरकारें स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहीं हैं, लेकिन इन संस्थानों में बेहतर चिकित्सक न होन के कारण मरीजों को बाहरी राज्यों में इलाज की लिए भटकना पड़ता है। आज उनकी पार्टी के साथ प्रदेश के हजारों लोग जुडें हैं और पार्टी पूरी तरत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।


वहीं इस मौके पर महेश सैनी ने कहा कि वे ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं जिसकी कोई भी राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं हैं। दशकों से यहां पर राष्ट्रीय पार्टियां ही चुनाव जीतती आई हैं। हिमाचल की जनता को इस बार क्षेत्रीय दल के ऊपर विश्वास जताना चाहिए। ताकि यहां के सांसद बेहतर तरीके से अपनी बात संसद में रख सके।

Story You May Like