The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

चोरी के मामले में मुंशी ने शिकायतकर्ता से कहा चौकी आकर शिकायत दे दो या यहां आकर पुलिस मुलाजिम को साथ ले जाओ

लुधियाना,14 सितंबर(दलजीत विक्की) बीती मध्यरात्रि को चोरों ने मुंडिया कला चंडीगढ़ रोड स्थित फ़ोर्टिश अस्पताल के समीप पड़ते आत्मा नगर में फ्रेट फॉरवर्डिंग और कस्टम क्लीयरेंस का काम करवाने वाली एक कम्पनी के आफ़िस शटर उखाड़ कर उसने से हज़ारो रुपए की नगदी चुरा ली।घटना के सूचना मिलने के बाद थाना जमालपुर की मुंडिया चौंकी पुलिस मौक़े पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी।


                 मुंडिया कला जीके स्टेट के निवासी अनिल कुमार ने बताया कि आत्मा नगर में उनका ओएनएस लॉजिस्टिक्स के नाम पर फ्रेट फॉरवर्डिंग और कस्टम क्लीयरेंस का ऑफिस है।घटना का पता सुबह साढ़े आठ बजे उन्हें तब चला जब सफाई कर्मी आफ़िस में सफ़ाई करने के लिये पहुँचा,तो उसने शटर उखाड़ा देख कर इसकी सूचना उनको फोन पर दी।अनिल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फ़ुटेज देखने पर पता चला कि दो चोर रात्रि क़रीब 12:45 पर मुख्य गेट फांद कर अंदर दाखिल हुए और शटर तोड़कर कार्यालय में घुस गये। करीब 45 मिनट तक चोर अंदर रहे।इस दौरान चोरों ने ऑफिस में पड़े लैपटॉप बैग में से लैपटॉप निकाल कर वहां पड़े सैंपल के नए कपड़े बैग में डालकर तथा बैग में पड़ी 8 हज़ार रुपए की नगदी अपने साथ ले गए।


              अनिल ने ऑफिस पहुंचकर 8:45 पर पुलिस को कंट्रोल रूम के नंबर पर घटना जानकारी दी।लेकिन 1 घंटे तक कोई भी पुलिस कर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।1 घंटे बाद मुंडिया चौकी से मुंशी का फोन आया तो उसने कहा की चौकी आकर शिकायत दर्ज करवा दो या यहां आकर पुलिस मुलाजिम को साथ ले जाओ।जब उनसे कहा गया कि पुलिस को यहां खुद आना चाहिए तो उसके 1 घंटे बाद करीब पौने ग्यारह बजे मुंडिया चौंकी से एएसआई सुखविंदर सिंह जांच के लिए पहुंचे।मुंडियाँ चौंकी से घटना स्थल 2 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता मगर पुलिसकर्मीयो ने वहाँ पहुँचने के लिए दो घंटे लगा दिये।इस संबंध में थाना जमालपुर के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फ़ुटेज हासिल कर मामले की जाँच की जा रही है।

Story You May Like