The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

PIneapple Express तूफानी बारिश ने कैलिफोर्निया में मचा दी तबाही, हजारों घरों की बिजली भी हुई गुल

कैलिफोर्निया : वहां मौसम का मिजाज बदला हुआ है। समुद्री तूफान की वजह से राज्य भर में भारी बरसात और तेज हवाओं का असर देखा गया। तूफ़ानी बारिश की वजह से पूरे राज्य में बहुत नुकसान हुआ।


एक हफ्ते से भी कम समय में पश्चिमी तट को अपनी चपेट में लेने वाला दूसरा "पाइनएप्पल एक्सप्रेस" तूफान सोमवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया में पहुंच गया। तूफान की वजह से पूरे क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई जिससे सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और भूस्खलन हुआ।


कुछ दिन पहले दक्षिणी कैलिफोर्निया में वायुमंडलीय नदी (Atmospheric River) के कारण मूसलाधार बारिश हुई।


बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए और इसके बाद अब "पाइनएप्पल एक्सप्रेस" तूफान ने राज्य में तबाही मचा रखी है। लोगों से ड्राइव सीमित करने को लेकर किया गया अपील



कैलिफोर्निया और दक्षिण- पश्चिमी एरिजोना के कुछ हिस्सों में बाढ़ और तेज हवा की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। इस क्षेत्र में बाढ़, तेज़ हवा औरशीतकालीन तूफान की स्थिति को देखतेहुए लोगों को अलर्ट मैसेज दिए गए हैं।

Story You May Like