The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

नहीं रहा सेना का बहादुर ‘एक्सेल’, अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ता रहा

बारामूला,31 जुलाई (शाहिद खान) वह सेना का बहादुर एक्सेल था, उसने अनेक आतंकवादियों को धूल चटाई। हर अभियान में उसने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वह आखरी सांस तक दुश्मनों से लड़ता रहा। लेकिन आज वह हम सब को छोड़ कर चला गया। हम बात कर रहे हैं सेना के बहादुर कुत्ते एक्सेल की।


जम्मू कश्मीर के बारामूला में भारतीय सेना के जवानों को सूचना मिली की कुछ आतंकवादि छिपे बैठे हैं। भारतीय सेना ने तुरंत आतंकवादियों को घेरने की रणनीति अपनाई। सुरक्षा बलों के साथ 2 खोजी कुत्ते एक्सल और बजाज भी गए थे। ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के जबाज़ शेरदिल कुत्ते एक्सेल की मौत हो गई। छिपकर बैठे एक आतंकवादी ने एक्सेल को गोली मार दी तथा एक्सल वहीं गिर गया।


एक्सल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए घर में दाखिल हुआ था। इस दौरान घर में छुप कर बैठे एक आतंकवादी ने एक्सल को गोली मार दी। ऑपरेशन खत्म होने के बाद एक्शल के शव को बरामद किया गया पोस्टमार्टम में सामने आया है कि उसे गोली लगने के अलावा फ्रैक्चर के साथ-साथ 10 से ज्यादा घाव लगे थे।


2 वर्षीय एक्सल 26 आर्मी डॉग यूनिट का हिस्सा था। उसे काउंटर इमरजेंसी फोर्स के क्षेत्र में 29 राष्ट्रीय राइफल यूनिट के साथ आतंकवाद विरोधी अभियान में तैनात किया गया था। जहां एक्सेल बहादुरी से दुश्मनों का सामना करता था।


सेना के द्वारा शहीद एक्सेल को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सभी की आंखें नम थी।


बता दें कि आतंकवादी विरोधी अभियान के दौरान अक्सर खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय में यह भारतीय सेना का एक अहम हिस्सा है। बड़े बड़े ऑपरेशनो में यह कुत्ते बहुत सहायक सिद्ध होते हैं।


Story You May Like