ਐਮਪੀ ਸੰਜੀਵ ਅਰੋੜਾ ਨੇ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਸਾਈਕਲ ਉਦਯੋਗ ਦੀ ਸੁਧਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਦਦ ਕਰਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ
जानें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का आज का कार्यक्रम, तीसरे दिन कोन डालेगा भारत की झोली में चौथा पदक
बर्मिंघम,31 जुलाई (शाहिद खान) राष्ट्रमंडल खेलों में 3 पदक जीतकर भारत की उम्मीदें आज तीसरे दिन पर लगी है। बता दें कि कल भारत को एक स्वर्ण पदक, एक रजत तथा एक कांस्य पदक मिला था। सबसे पहले वेटलिफ्टर संकेत ने भारत को रजत पदक दिलाया, जिसके बाद एक अन्य वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी ने भारत को कांस्य पदक दिलाया। तथा अन्य तीसरा स्वर्ण पदक भी वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने जीता। इस तरह भारत को आए तीनों पदक कब तक वेट लिफ्टिंग से ही आएं हैं।
जानें आज के मुकाबले
आज भारत क्रिकेट के मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा यह मैच 3:30PM पर खेला जाएगा।
भारत की पुरुष हॉकी टीम घाना के साथ दो-दो हाथ करेगी।
पुरुष टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल तथा महिला टेनिस टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।
इसके अलावा वेटलिफ्टिंग में बिंघारनी रानी देवी, जेरेमी लालरिनुंगा और अंचित शुली भी अपना-अपना दम आजमा आएंगे।