The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह तीन आरोपियों को लूट के दस मोबाइल के साथ पुलिस ने किया क़ाबू

गिरोह के सरग़ना पर पहले ही शहर के अन्य ठानो में दर्ज है आठ के क़रीब मामले 


लुधियाना,12 अगस्त(दलजीत विक्की)रात के अंधेरे का फायदा उठाकर राहगीरों से तेज हथियार के बल पर लूट की वारदात करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को सरगना के साथ थाना फ़ोकल पॉइंट की पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों से दर्जन के करीब मोबाइल फोन,एक मोटरसाइकिल और तेज़धार हथियार बरामद किया है।आरोपियों की पहचान मुंडिया कला के सुंदर नगर निवासी सतपाल सिंह उर्फ काका पुत्र गुरचरण सिंह, साहनेवाल निवासी बाबू कुमार पुत्र मंगल पांडे व टीसाहनेवाल के कंगनवाल निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।आरोपियों के ख़िलाफ़ दर्ज मामले में नामज़द किया गया है।


      मामले की जानकारी देते हुए थाना पोकल पॉइंट के एचएचओ अमनदीप बराड़ ने बताया शनिवार को एएसआई राजेंद्र कुमार चौकी ढंडारी में मौजूद थे तब ढंडारी खुर्द स्थित जगदीश कालोनी निवास तरुण शर्मा ने उन्हें शिकायती दर्ज करवाई और बताया कि 7 अगस्त की रात 9:30 बजे जब वह गणपति चौक मेट्रो टायर के पास से काम करने के बाद अपने कमरे जा रहा था तब काले स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में पर सवार तीन युवकों ने उसको घेर लिया और एक युवक ने तेज़धार हथियार दात के साथ उसे पर हमला बोल उसे ज़ख़्मी कर दिया और दूसरे युवक ने उसे घुसों और लात से मारने के बाद उन्होंने उसकी जेब में पड़ा फिरोजी कलर का रेडमी कंपनी का मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए।


आज जब चौंकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने गणपति चौक पर नाकाबंदी की हुई थी तब काले स्प्लेंडर पर सवार तीन युवक ने नाकाबंदी देख वहां से मोटरसाइकिल घूमा कर भागने की कोशिश की,इस दौरान उनका मोटरसाइकिल स्लिप हो गया और तीनों गिर गये वही एक युवक के हाथ में चोट लगी है।पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया और उनसे जब शक्ति से पूछताछ की तो तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।


अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि गिरोह का सरगना सतपाल सिंह उर्फ काका थोड़े ही दिन पहले जेल से जमानत पर छूट के आया था।उस पर पहले ही आठ के करीब लूट के मामले शहर के अलग-अलग थानो में दर्ज हैं पुलिस ने आरोपियों से अलग-अलग मारका के 10 मोबाइल फ़ोन और एक काले रंग का स्पलेंडर मोटरसाइकिल तथा लोहे का दात बरामद किया है आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा जहां से उनका पुलिस रिमांड हासिल करके उनसे और भी वारदातें जो उन्होंने शहर के अन्य इलाको में की है के बारे में पता लगाया जाएगा।

Story You May Like