The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

बियर फ़ैक्टरी के ऑपरेटर से मोबाइल छीनने वाले तीन आरोपियों को किया पुलिस ने क़ाबू

लुधियाना,8 अक्टूबर(दलजीत विक्की)रात को अंधेर का फ़ायदा उठा कर फ़ैक्टरी में काम करने वाले राहगिरो को रास्ते में रोक कर हथियार के बल पर लूटने वाले तीन आरोपियों को थाना फ़ोकल पॉइंट ने क़ाबू किया है आरोपियों की पहचान विशाल कुमार पुत्र उपिंदर सिंह का पुत्र, निवासी मुहल्ला मुस्ताक गंज


इस्लाम गंज,अजय बहादुर पुत्र किशन बहादुर निवासी मोहल्ला मुश्ताक गंज इस्लाम गंज,उमेश ठाकुर का पुत्र रोहित ठाकुर निवासी बैक साइड विपिन ढाबा जनकपुरी


लुधियाना के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपितो के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उनसे लूट के मोबाइल,लोहे की राड,और एक मोटर साइकिल बरामद किया है।आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उनका पुलिस रिमांड हासिल कर गहनता से उनसे पूछताछ की जा रही है 


             प्रेसवार्ता के दौरान मामले की जानकारी देते इंडस्ट्रियल एरिया ए के एसीपी जतिंदर सिंह चोपड़ा,व एसएचओ फ़ोकल पॉइंट अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि एएसआई राकेश कुमार ने फ़ोकल पॉइंट पोस्ट ऑफिस के पास मौजूद थे।तब गुरमेल नगर लोहारा डाबा के रहने वाले राज सिंह पुत्र अतर्रा राम ने बताया कि वह फोकल प्वाइंट फेस पाँच स्थित बियर फ़ैक्टरी में ऑपरेटर का काम करता है। 29 अक्टूबर को जब वह फैक्ट्री के बाहर अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था,तब विशाल कुमार,अजय बहादुर और रोहित ठाकुर जो कि सिल्वर रंग के मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर पर सवार थे।आए और उसका मोबाइल फ़ोन उससे जबरन छीन लिया और वहाँ से भाग निकले।


          जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन ब्रांड नोकिया,एक लोहे राड और घटना में इस्तेमाल सिल्वर मोटरसाइकिल नंबर पीबी


-10-ईवी-1342 बरामद कर लिया।वही एसीपी जतिन्द सिंह चोपड़ा ने बताया कि आरोपियों के ख़िलाफ़ लुधियाना के कई थानो में एनडीपीएसएक्ट सहित छीनाछपटी के कई मामले दर्ज है पुलिस ने रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से 3 और मोबाइल फोन विभिन्न ब्रांड के बरामद किए है एफ़आईआर में धारा 411 आईपीसी के तहत अपराध जोड़ा गया। आरोपियों से और गहन पूछताछ की जा रही है ताकिआरोपियों से और भी चोरी के मोबाइल फोन बरामद हो सके है।

Story You May Like