The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

बागी विधायकों की कांग्रेसी खेमे में किरकिरी, एंटी डिफ़ंक्शन लॉ पर लिए फैसले का किया स्वागत

धर्मशाला : राहुल चावला (TSN) - हिमाचल प्रदेश की सियासत में आये भूचाल के बाद सुक्खू सरकार को मिली हल्की राहत के बाद अब बागी विधायकों की कांग्रेसी खेमे में किरकिरी शुरू हो गई है. धर्मशाला में जग्गी गुट एक बार फिर से प्रभावी होता हुआ नजर आ रहा है.धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव देवेंद्र जग्गी ने वीरवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वो विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया के एंटी डिफ़ंक्शन लॉ पर लिए फैसले का स्वागत करते हैं.


प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा ये


प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विधायक होने के बावजूद भी पार्टी विरोधी काम करके इन विधायकों ने विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन किया, जो कि हिमाचल प्रदेश की सियासत के इतिहास में बेहद शर्मनाक हरकत हुई है, इतना ही नहीं इन विधायकों ने विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करने के साथ साथ भाजपा के नेताओं के साथ ही बाहर भी जाना बेहद शर्म*नाक था, इन्होंने सरासर पार्टी विरोधी काम किया है, वहीं उन्होंने कहा कि धर्मशाला के विधायक शुरू से ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.इन्होंने धर्मशाला में साल 2019 के चुनावों में पार्टी विरोध में काम किया था और आज भी उसी तरह की हरकत की है.


उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी काम करने के बावजूद भी धर्मशाला की जनता ने उन्हें अपना विधायक बनाया, मगर आज भी उन्होंने उस जनता का मान नहीं बख़्शा. अंततः आज इस तरह की हरकतों की बदौलत उन्हें विधायकी से ही बेदखल होकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है, उन्होंने कहा कि हालांकि ये कट मोशन के दौरान जारी व्हिप को दरकिनार करने पर अयोग्य करार दिया गया है,मगर जो फैसला विधानसभा अध्यक्ष ने लिया वो बेहद सराहनीय है.

Story You May Like