The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

कुल्लू मनाली में बर्फबारी का दौर जारी, अटल टनल हुई बंद

कुल्लू : मनमिंदर अरोड़ा (TSN) - हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में जहां बारिश का दौर शुरू हो गया है। तो वहीं ऊपरी इलाकों में भी अब बर्फबारी हो रही है। ऐसे में आगामी तीन दिनों तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब बताया गया है और प्रदेश के विभिन्न जिला में भी मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी जारी की गई है।


कई जगह पर सड़के बंद और बिजली भी गुल


कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले इलाकों सहित लाहौल स्पीति की बात करें तो यहां पर अब एक बार फिर से बर्फबारी का दौर जारी हो गया है। यहां पर बीते दिनों हुई बर्फबारी से 100 से अधिक सड़कें बंद हो गई थी और लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा 30 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया था। लेकिन शुक्रवार से हो रही बर्फबारी के चलते अब एक बार फिर से सड़क वाहनों की आवाज के लिए बंद हो गई है और कई जगह पर बिजली व्यवस्था भी ठप्प पड़ गई है। इसके अलावा अटल टनल एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है। मनाली प्रशासन के द्वारा फिलहाल सैलानियों को वाहनों के माध्यम से सोलंग नाला तक भेजा जा रहा है। ऐसे में अगर शाम तक बर्फबारी तेज होती है तो सैलानियों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा। इसके अलावा जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार व आनी को आपस में जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा में भी बर्फबारी हो गई है और यहां पर भी वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। मनाली में भी बारिश का दौर शुरू हो गया और पर्यटन कारोबारी को उम्मीद है कि यहां पर देर शाम तक बर्फबारी होगी। जिससे यहां पर सैलानियों को बर्फबारी के बीच मस्ती करने का भी मौका मिलेगा।


डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश ने दी हिदायत


डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा तीन दिनों तक मौसम खराब की चेतावनी जारी की गई है ऐसे में पुलिस प्रशासन भी लगातार सैलानियों को अवगत करवा रहा है। इसके अलावा सैलानियों व स्थानीय कारोबारी से भी आग्रह किया गया है कि वह खराब मौसम के बीच ऊंचाई वाले इलाकों का रुख बिल्कुल भी ना करें। ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Story You May Like