The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

विधानसभा अध्यक्ष से अचानक मिलने पहुंचे CM और उनके मंत्री? कृषि मंत्री ने बताया ये कारण

शिमला : संजु चौधरी (TSN) - राजनीती में सभी तरह की संभावना हमेशा रहती हैं, ऐसा ही कुछ इन दिनों हिमाचल प्रदेश की राजनीती में देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के छह बागी विधायकों की वापसी को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म हैं, तो वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि यदि पछतावा करके अपनी गलती को कोई मानता है तो माफी देने मे कोई हर्ज नहीं है.ये बात उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कही.


 नाराजगी एक परिवार में साधारण बात


हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजनीतिक जीवन में जो पार्टी से धोखा करते है वो काले नाग कहलाते हैं लेकिन पछतावा करके अपनी गलती को कोई मानता है तो माफी देने मे कोई हर्ज नहीं है. लेकिन वो उस कैद से तो छूटे, जिस कैद में कई घटे से बैठे हैं.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बार-बार नाराजगी की बात की जा रही है, वह नाराजगी एक परिवार में साधारण बात है. जब हम एक परिवार में रहते हैं, तो छोटी-मोटी नाराजगी चलती रहती है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह से उनकी सुबह 7 बात हुई और इसके बाद दोपहर के वक्त भी उन्होंने विक्रमादित्य सिंह से बात की. उन्होंने कहा कि यह सब छोटी बातें हैं, जो परिवार में चलती रहती हैं.


बीजेपी बेबुनियाद दावे करना बंद करे


सीएम ने यह भी कहा कि रामपुर के विधायक नंदलाल को कैबिनेट रैंक के साथ सातवें वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नंद लाल जिला शिमला के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एकजुट है. भारतीय जनता पार्टी को बेबुनियाद दावे करना बंद कर देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि छह अयोग्य घोषित हुए विधायकों को चंडीगढ़ में सीआरपीएफ की सिक्योरिटी में रखा गया है. यह लोकतंत्र के लिए सही बात नहीं है.


भाजपा के पास बहुमत है, तो साबित करे


सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और सरकार पूरे पांच साल चलेगी. भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहिए कि वह सरकार के अल्पमत में होने का दावा कैसे कर रही है? मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह भी कहा कि अगर भाजपा के पास बहुमत है, तो वह इस बहुमत को साबित करके दिखाए.

Story You May Like