The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

प्रदेश भाजपा का राष्ट्रीय संकल्प पत्र अभियान शुरू., सजेशन बॉक्स में लोग दे संकेगे अपना सुझाव

शिमला :चन्द्रिका (TSN)- हिमाचल प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव के तहत संकल्प पत्र अभियान शुरू किया।राज्यसभा सांसद डॉ सिंकदर कुमार ने संकल्प पत्र अभियान का भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रांत का शुभारंभ करते हुए कहा कि इसमें प्रांत की 3 तरह की टोली इसमें मैनेजमेंट देखेगी। इस संकल्प पत्र में जन जन की भावना इसमें आए। उन्होंने कहा कि जन-जन की भावनाओं को चाहे युवा हो चाहे महिला हो, रोजगार हो, चाहे गरीब हो, चाहे किसान हो, बागवान हो, शिक्षक हो,व्यापारी हो, उद्योगपति हो, आदिवासी हो, दलित हो, छात्र हो कर्मचारी हो हर एक व्यक्ति के सुझाव हम संकल्प पत्र में लेंगे,उनको समाहित करेंगे और उन सभी सुझावों के भी भारतीय जनता पार्टी केंद्र में अपना संकल्प पत्र जारी करेगी।


डॉ सिंकदर कुमार ने कहा कि इस अभियान का जहां 26 फरवरी को केंद्र ने शुभारंभ किया था वहीं हिमाचल प्रदेश में ये अभियान 15 मार्च तक चलेगा। पूरे देश में भी और हमारे साथ प्रदेश का अभियान आज से शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि तीन टाइप के सजेशन जो इस अभियान के माध्यम से हम लेंगे सोशल मीडिया जैसे नमो ऐप, सोशल मीडिया के अन्य माध्यम फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वॉट्सऐप इनके माध्यम से भी प्रदेश की जनता से संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगेगें और अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से सुझाव ना भेज सकें तो एक सजेशन बॉक्स जिसके माध्यम से लिखित रूप में अपने सुझाव इस सजेशन बॉक्स में ड्रॉप कर सकता है।उन्हांने कहा कि 9090902024 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी संकल्प पत्र के लिए सुझाव दे सकेंगे।


मंडल स्तर पर भारतीय जनता पार्टी इस संकल्प पत्र को लॉन्च करेगी।राज्यसभा सांसद डॉ सिंकदर कुमार ने कहा कि 3 से 5 मार्च के बीच में एलईडी वैन लोकसभा क्षेत्र में घुमेंगी और जिसके माध्यम से सजेशन बॉक्स में जनता अपने सुझाव दे सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक वर्कशॉप जिसमें मंडल के संयोजक, जिला के संयोजक और 18 प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक उनकी एक वर्कशॉप होगी और प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बिंदल, जयराम ठाकुर और पूरे प्रदेश की टीम इस पर वर्कशॉप में रहेंगी। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक इस अभियान पूर्ण करना है।

Story You May Like