The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

अल्पमत में है प्रदेश कांग्रेस सरकार, बचाने के लिए विधायकों को बांटी जा रही रेवड़ियां-विपिन परमार

शिमला : संजु चौधरी (TSN) - हिमाचल प्रदेश में चल रही सियासी उठापठक के बीच भाजपा लगातर कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने की बात कह रही है। भाजपा विधायक व पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने शिमला में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए रेवड़ियां बांटी जा रही हैं।


बागी विधायको को काले नाग कहना अमर्यादित


विपिन परमार ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस के चुने विधायको के सहयोग से बीजेपी कैंडिडेट हर्ष महाजन की जीत हुई, जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार हिल गई है। उन्होंने कहा कि उसके बाद बिना किसी दलील को सुने सदस्यता रद्द करने का फरमान जारी किया गया। परमार ने कहा कि सरकार को बचाने के लिए अब रेवड़ियां बाटने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस अपनी डूबती नैया को पार लगाने के लिए रेवड़ियां बांट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ अपनी आवाज उठाने वाले चुने हुए विधायकों को मुख्यमंत्री ने काले नाग कह डाला। बीजेपी इस तरह के अमर्यादित शब्दो की निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि इन विधायकों के कांग्रेस के द्वारा पुतले फूंके जा रहे हैं। जिससे प्रदेश में अव्यवस्था फैलाई जा रही हैं।


इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री स्वयं हैं। परमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में हैं। विधानसभा में कटौती प्रस्ताव के दौरान उन्हें मतदान से वंचित रखा गया, जिससे पता चल गया था कि यह सरकार अल्पमत में हैं। बीजेपी के पंद्रह सदस्यों को सदन से निष्कासित किया गया। सरकार के पास पूरा बहुमत नहीं था। 12 बजे सदन शुरू होना था बीजेपी के और छह अन्य विधायक सदन में थे लेकिन स्पीकर सदन में नहीं आए दो बजे आने के बाद बजट पास किया गया। विपिन परमार ने कहा कि कांग्रेस की बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों पर कोई दबाव नहीं डाला है। उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी है विपक्ष प्रदेश किस दिशा में जा रहा है इसको लेकर चिंतित है।

Story You May Like