The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

नशे की पूर्ति के लिये लूटपाट की वारदात करने वाले दो आरोपियोंकों पुलिस ने कियाँ क़ाबू,

-आरोपियों से लूटे हुए चार मोबाइल फ़ोन,एक मोटर साइकिल, एक लोहे की दात बरामद


लुधियाना,(दलजीत विक्की) नशे की पूर्ति के लिये राहगिरों से लूटपाट करने वाले दो युवको थाना फ़ोकल पॉइंट की पुलिस ने क़ाबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ लूटपाट का मामला दर्ज कर आरोपियों से लूट किए मोबाइल फ़ोन व चोरी किया हुआ मोटर साइकिल बरामद किया है आरोपियों की पहचान डॉक्टर अंबेडकर नगर घोड़ा कॉलोनी निवासी


सुभम कुमार उर्फ सुभी पुत्र राज कुमार,अरुण कुमार उर्फ भूरा पुत्र बूटा सिंह उर्फ बुद्धू हलवाई निवासी त्रिकोणी पार्क, जमालपुर के रूप में हुई है।आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है ताकि आरोपियों से लूट की गई अन्य वारदात का पता लगाया जा सके।


मामले की जानकारी देते थाना फ़ोकल पॉइंट के एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि जीवन नगर चौंकी इंचार्ज एएसआई दलबीर सिंह व साथी कर्मचारी एएसआई निर्मल सिंह के साथ चौंकी में मौजूद थे तब स्टील फैक्ट्री प्लॉट नंबर सी-139 फेस-5 फोकल प्वाइंट निवासी राम चंद्र सिंह पुत्र विक्रम बहादुर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 31 अक्टूबर शाम 6 बजे वह अपनी साइकिल पर बाजार से वापस अपनी फ़ैक्टरी आ रहा था जब वह फ़ेस पाँच फ़ोकल पॉइंट स्थित रूटर कंडे के डिस्पोजल चौक पहुंचा तो बिना नंबर प्लेट हीरो स्प्लेंडरमोटर साइकिल जिसका रंग सिल्वर कलर लेकिन 2 व्यक्ति आए और उसके सामने मोटरसाइकिल रोक दी और तेज़धार हथियार दात से धमकाने के बाद उसका रियल मी कम्पनी का मोबाइल जबरन छीन कर फरार हो गया।


पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 नवंबर को यार्ड चौंक पर दोनों आरोपियों को क़ाबू कर जब उनसे सख़्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह क़बूल लिया। पुलिस ने आरोपियों से राहगिरो से लूटे हुए चार मोबाइल फ़ोन,एक हीरो सप्लेंडर मोटर साइकिल, एक लोहे की दात बरामद किया है।

Story You May Like