The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

जमालपुर की गोल मार्केट में देर रात चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान को बनाया निशाना, सोना चाँदी के आभूषण सहित हज़ातो की नगरी की चोरी

- सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई चोरीं की वारदात 


- थाना फ़ॉक्स पॉइंट पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की मामले की जाँच


 


लुधियाना,15 नवंबर( दलजीत विक्की) थाना फ़ोकल पॉइंट के अन्तर्गत देर रात जमालपुर की गोल मार्केट में चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान का शटर उखाड़ दिया और दुकान से लाखों रुपए की चाँदी व सोने के आभूषण सहित हज़ारो रुपए की नगदी अपने साथ ले गये।चोरों द्वारा की गई वारदात की रिकार्डिंग दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है। मौक़े पर पहुँची थाना फ़ोकल पॉइंट पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के बयान लिख मामला दर्ज कर दिया है सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर मामले की जाँच कर आरोपियों को पकड़ने की क़वायद शुरू कर दी है।


 


थाना फ़ोकल पॉइंट के अन्तर्गत आते जमालपुर की गोल मार्केट स्थित जेएस ज्वेलर्स की दुकान में देर रात दो चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर अंदर दाखिल हो गए जब कि उनका एक साथी दुकान के अंदर था और दूसरा निगरानी रखने के लिये दुकान के बाहर खड़ा रहा।सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक़ छोड़ रात पौने तीन बजे दुकान में दाखिल हुए और 25 मिनट तक दुकान में रहे है मुण्डिया के 33 फुट्टा रॉड निवासी दुकान के मालिक कैप्टन के मुताबिक़ चोर ने लाकर में पड़ी पाँच किलो के क़रीब चाँदी,पाँच लाख रुपए की लागत का सोना और गल्ले में पड़े 70 हज़ार रुपए की नगदी जो कि उसने कमेटी देने के लिये रखी थी अपने साथ ले गये।वही इस दौरान छोड़ लोगो का मरम्मत के लिये आया सोना भी अपने साथ ले गये।घटना का पता सुबह तब चला जब सुबह 6 बजे गोल मार्किट का सफ़ाई कर्मचारी मार्किट में सफ़ाई करने आया और उसने ज्वेलर्स की दुकान का शटर उखड़ा देख मालिक कैप्टन सिंह को फ़ोन पर सूचना दी


वही इस मामले में थाना फ़ोकल पॉइंट के एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि मामले की शिकायत पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को लिखित रूप से दी है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । वही उक्त दुकानदार से समान कि बिल माँगा गया है जिससे पता चल सके की उसका कितना सामान चोरी हुआ है।

Story You May Like