The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

काम से घर लौटते समय बच्चे को कुत्ते ने काटा, सिविल अस्पताल में उपचाराधीन

सुल्तानपुर लोधी- आवारा कुत्तों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है , वहीं अब राहगीर भी इसका शिकार हो रहे हैं। लेकिन  डीसी व एसडीएम साहिब बेखबर हैं। ताजा मामला सुल्तानपुर लोधी के मोहल्ला पंडोरी से सामने आया है। जहां काम से घर लौट रहे थे, प्रवेश कुमार पुत्र राजिंदर कुमार उम्र 12 वर्ष को कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से मोहल्ले वासियों ने बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी लेकर आए। जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे कपूरथला के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। इस मौके पर मोहल्ला निवासियों ने प्रशासन से मांग की कि आवारा कुत्तों पर शिकंजा कसा जाए। और आए दिन होने वाली घटनाओं पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है। कि बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 1 बच्चे और एक महिला की मौत हो चुकी है। और करीब 6 लोग घायल हुए हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने घरों में कुत्ते पाल रखे हैं। इनका रिकार्ड भी प्रशासन को रखना चाहिए। ताकि वे कुत्तों को आवारा ना छोड़ पाए ।

Story You May Like