The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

आखिर क्यों भड़के मंत्री जगत नेगी, BJP को बताया सबसे बड़ी बेशर्म पार्टी

शिमला : संजु चौधरी (TSN) - प्रदेश भाजपा द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के अस्थिर होने के बयान पर राजस्व मंत्री जगत नेगी भड़क गए हैं.उन्होंने भाजपा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को सबसे बड़ा बेशर्म करार दिया है। जगत नेगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार स्थिर नहीं होती तो बीजेपी अब तक उन्हें नही छोड़ती। अब तक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नाच रहे होते लेकिन जयराम ठाकुर दर-दर भटक रहे हैं. कभी दिल्ली कभी चंडीगढ़ और कभी शिमला पहुंच रहे हैं । भाजपा के पास बहुमत नहीं है जबकि कांग्रेस की सरकार बहुमत में है और सरकार गिराने के लिए भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है ।


राजस्व मंत्री जगत नेगी कहा कि भाजपा पहले 6 लोगों को निष्कासित करवा रहे हैं और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं, जो निष्कासित हुए वह कांग्रेस के विधायक थे तो बीजेपी का क्या मतलब बनता है कि वह सुप्रीम कोर्ट जाए। भाजपा ने प्रदेश सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचा था लेकिन वह कामयाब नहीं हुए।उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बेशर्म पार्टी बन गई है और जयराम ठाकुर सबसे बड़े बेशर्म है । सरकार है और देश संविधान से चलता है।


बागी विधायकों को लेकर कहा राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती


वहीं बागी विधायकों को लेकर जगत नेगी ने कहा कि उन्हें यदि कांग्रेस पार्टी सरकार या मुख्यमंत्री से उन्हें कोई शिकायत थी तो वह विधायक दल की बैठक में अपनी बात रखते और यदि उन्हें पार्टी की विचारधारा अच्छी नहीं लगी तो उन्हें रिजाइन करना चाहिए. जब अपनी ही सरकार के खिलाफ जाओगे तो डंडा तो चलना ही था। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कट मोशन में यदि बहुमत ना हो तो सरकार गिर जाती है. हालांकि इन बागियों की वापसी को लेकर जगत नेगी ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती। राजनीति में दोस्त दुश्मन कब बन जाए और दुश्मन का दोस्त बन जाए इसका किसी को पता नहीं रहता।


कैबिनेट बैठक में नाराजगी को लेकर कहा ये


वही कैबिनेट बैठक में नाराजगी को लेकर जगत नेगी ने कहा कि रोहित ठाकुर किसी से नाराज होकर नहीं गए थे उनका पहले से ही कार्यक्रम था जिसके चलते परमाणु के लिए निकल गए थे लेकिन कुछ पोर्टल द्वारा गलत खबरें चलाई गई.जिससे वह काफी आहत हुए हैं. कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होती है और जरूरी नहीं की हर बात पर सहमत हो. सबको अपनी बात रखने का हक है, लेकिन यह दर्शाया गया कि रोहित ठाकुर के साथ उनकी बहसबाजी हुई जबकि ऐसा कुछ नहीं उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया. इसको लेकर वह कानूनी राय ले रहे हैं और कानूनी कार्रवाई अमल में लाएंगे।

Story You May Like