The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के ’मदर वर्कशाप’ प्रोग्राम में 5 लाख माताओं ने की शमूलियत : हरजोत सिंह बैंस

चंडीगढ़, 20 मई : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्नशील है। इसी कड़ी के अंतर्गत पंजाब राज्य के 12851 सरकारी प्राइमरी स्कूलों में ’मदर वर्कशाप’ का आयोजन किया गया।


इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि ’मदर वर्कशाप’ नाम का यह प्रोग्राम प्री-प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों और उनकी माताओं के लिए रखा गया था। इसके अंतर्गत माताओं को अध्यापक द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाती शिक्षा, शिक्षण सामग्री और तकनीको के बारे विस्तारपूर्वक कार्नर सजा कर जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि ’मदर वर्कशॉप’ के मौके पर स्कूलों में 5 लाख के करीब माताओं ने हिस्सा लिया है।बैंस ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों के माता-पिता की शमूलियत को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयत्न किये जा रहे हैं।

Story You May Like