The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

BJP विधायक दल पहुचा राजभवन, सदन में बजट के लिए डिवीज़न ऑफ वोट की मांग की

शिमला : संजु चौधरी ( TSN) - हिमाचल विधानसभा में बीते दिन भाजपा विधायकों के साथ मार्शल द्वारा की गई धक्का मुक्की को लेकर भाजपा राज भवन पहुंच गई है. बुधवार को सुबह ही भाजपा के विधायक नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर की अगवाई में राज भवन पहुंचे, जहां पर उन्होंने राज्यपाल प्रताप शुक्ला को विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ किया जा रहे व्यवहार से अवगत करवाया. साथ ही विधायकों को सस्पेंड करने की भी आशंका जताई।साथ ही बजट के लिए डिवीज़न ऑफ वोट की मांग की।


 फ्लोर टेस्ट की बात से किया इनकार


जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते दिन विधानसभा में बेवजह सदन को स्थगित किया गया और जब बात करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे तो मार्श ने उनके साथ धक्का मुखी की और उन्हें अंदर जाने से रोका गया जो की दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कट मोशन पर डिटेल हिंदी वोटिंग होनी थी,लेकिन बेवजह सदन को स्थगित किया गया.उन्होंने आशा जताई कि विधानसभा में बजट आज पास होना है. ऐसे में विपक्ष के विधायकों को सस्पेंड किया जा सकता है, इसको लेकर राज्यपाल से बात की है.हालांकि जयराम ठाकुर ने फ्लोर टेस्ट की बात से अभी इनकार किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार बहुमत हो चुकी है और विधायकों को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है

Story You May Like