The Summer News
×
Tuesday, 04 June 2024

लुधियाना फेरी के दौरान पुराने दोस्तों को मिलने पहुँचे कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस

पुराने दिनों की याद साँझा, और केक काट सबको दी नये साल की बधाई


इस मौक़े पर मौजूद रहे हल्का पूर्वी के विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला


लुधियाना,5 जनवरी(दलजीत विक्की) कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस शुक्रवार को लुधियाना फेरी के दौरान आप के वरिष्ठ नेता बलवीर चौधरी व संदीप मिश्रा द्वारा जमालपुर की केज लवली रेस्टोरेंट में आयोजित नये साल के मौक़े पर रखे मिलनी कार्यक्रम में पहुँचे।इस दौरान हल्का पूर्वी से विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला व शुगर मिल बुड्ढेवाल के चेयरमैन ज़ोरावर सिंह विशेष तौर पर पहुँचे।कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के कार्यक्रम में पहुँचने पर विधायक दलजीत ग्रेवाल,बलवीर चौधरी,संदीप मिश्रा व ज़ोरावर सिंह ने दोशाला पहना और गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।


अपने संबोधन में मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि नये वर्ष के मौक़े पर वे आज यहाँ अपने उन सभी पुराने साथियों को मिलने आये है जो उनके साथ पिछले दस सालों से जुड़े हुए है।उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना जीवन का राजनीतिक कैरियर लुधियाना से अन्ना हज़ारे आंदोलन से शुरू किया और उसके बाद जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ।तो उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी की मज़बूती के लिए पैदल यात्रा की,उसके बाद पहली बार विधान सभा चुनाव उन्होंने 2017 में लुधियाना के हल्का साहनेवाल से लड़ा,उस समय उनके साथ जुड़े सभी साथीयो ने उनका पूरा दिल से साथ दिया।आज वे जो कुछ भी है वे अपने उन सभी दोस्तों की वजह से है क्योंकि हमेशा उनके दोस्तों ने उन्हें मोटीवेट किया और हर सुख दुख में उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहे।


इस दौरान हरजोत सिंह बैंस ने नये साल का केक काट वहाँ उपस्थित अपने साथियों को नये वर्ष की बधाई दी और उनका नव वर्ष मंगल मय रहे यही कामना की।इस दौरान हरजोत बैंस ने अपने सभी दोस्तों के साथ सेल्फ़ी के साथ फ़ोटो सेशन करवाया।आज इस मौक़े पर बलवीर चौधरी,संदीप मिश्रा,सुशील गोयल,गुरशरणदीप सिंह दीप,अजय मित्तल,अनुज मिश्रा काकू,इंद्रदीप सिंह मिंकु, दविदर सिंह मगन पूरवा,अमित शर्मा,मनजीत सिंह चौहान,
तजिन्दर सिंह मिट्ठू,दलजीत डोगरा,अभिषेक गुप्ता,निधि गुप्ता रमेश वर्मा पिंका,हनी अग्रवाल,अश्वनी छाबड़ा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Story You May Like