The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

प्रदेश में बिगड़े हालात के लिए कांग्रेस पार्टी व सरकार जिम्मेदार - अनुराग ठाकुर

हमीरपुर : अरविन्द सिंह (TSN)- पहाड़ी संगीत महोत्सव का ग्रैंड फिनाले सोमवार को हमीरपुर मुख्यालय में आयोजित किया गया । सेक्टर स्तर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और अब जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिला स्तर के इस ग्रैंड फिनाले में स्टार गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा व प्रसिद्ध गायिक मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।


पहाड़ी संगीत महोत्सव के ग्रैंड फिनाले में की शिरकत


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जिला स्तर के इस ग्रैंड फिनाले में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । बता दे कि मंडल स्तर पर चार सेक्टर में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी और सेक्टर स्तर की विजेता व उपविजेता जिले की 40 टीमें जिला स्तर के गैंड फिनाले में हिस्सा लिया । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पहाड़ी संगीत की संस्कृति को बढ़ावा देना है। विभिन्न कार्यक्रमों जैसे विवाह-शादी व अन्य स्थानीय आयोजनों में पहाड़ी बोली में सुहाग व घोड़ियां गाए जाते थे, जो आधुनिकता की दौड़ में धीरे-धीरे अपनी पहचान खो रहे हैं, लेकिन इस संस्कृति को महिला पहाड़ी संगीत के माध्यम से बढ़ावा देने का प्रयास किया है।


सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक:l


अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाए हुए हैं तो वही यह फैसला अब राजनीति की सफाई में अहम भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में स्वच्छता तभी आएगी जब इसके अंदर खरीद फरोख्त का काम बंद होगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सही समय पर आया है जिसका भी स्वागत करते हैं ।


शिमला में भाजपा की चुनाव समिति की बैठक पर उन्होंने कहा कि बैठक में हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा होगी और उसके बाद सेंट्रल हाई कमान चारों प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी उन्होंने कहा कि हिमाचल से चारों सिम बीजेपी जीत कर देश में 400 सीट जीतने का आंकड़ा पार कर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी ।


प्रदेश कांग्रेस सरकार को घेरा


हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठे वादों के चलते जहां जनता नाराज है तो वहीं उनके विधायक भी सरकार से खुश नहीं है । उन्होंने कहा कि आए दिन कैबिनेट मीटिंग में आपसी तनातनी लोगों के सामने जाहिर हो रही है । उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए खुद कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है ।

Story You May Like