The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

भारत इंग्लैंड मैच के दौरान शहर व स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था में 600 जवान तैनात

धर्मशाला :राहुल चावला (TSN) - इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 7 से 11 मार्च तक खेले जाने वाले भारत इंग्लैंड मैच के दौरान शहर व स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था में 600 जवान तैनात रहेंगे। मैच के दौरान पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध रहेगा। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। मैच के मद्देनजर स्टेडियम को दो सेक्टर यानी इन्नर और आउटर, जबकि शहर को टै्रफिक के लिहाज से सात सेक्टर्स में विभाजित किया जाएगा। यह जानकारी एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने मैच के दौरान सुरक्षा व टै्रफिक व्यवस्था पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी।


इस तरह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था


एसपी ने मैच देखने आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग के लिए दाड़ी मैदान को छोड़कर पुलिस ग्राउंड, साई ग्राउंड, फुटबाल ग्राउंड और चीलगाड़ी रोड़ पर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान पूरा दिन क्रिकेट प्रेमियों का आगमन लगा रहता है, ऐसे में जरूरत पड़ने पर ही शहर में वनवे व्यवस्था लागू की जाएगी और यह वनवे व्यवस्था भी सुबह मैच शुरू होने के समय और शाम को मैच की समाप्ति तक ही रहेगी।एसपी ने कहा कि टीम खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं तथा उनका प्रेक्टिस सेशन भी रहेगा, ऐसे में शहर व स्टेडियम के आसपास पुलिस सर्विलांस बढ़ा दिया गया है। सिविल ड्रेस में भी पुलिस जवान जगह-जगह तैनात रहेंगे।


इस बार 8 से 10 हजार लोगों के आने की संभावना


एसपी ने कहा कि जानकारी के अनुसार 8 हजार के करीब दर्शक मैच देखने आएंगे, ऐसे में प्रयास रहेगा कि शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था बनी रहे तथा दर्शकों के साथ स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। एसपी ने कहा कि धर्मशाला में वनडे वर्ल्ड कप मैचों के दौरान जिला पुलिस ने 25 हजार लोगों को मैनेज किया था, जबकि इस बार 8 से 10 हजार लोगों के आने की संभावना है, ऐसे में व्यवस्था सुचारु रखने में पुलिस को आसानी होगी।

Story You May Like