The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

भारत इंग्लैंड टैस्ट सीरीज के पांचवे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

राहुल चावला : धर्मशाला (TSN) -7 मार्च से लेकर 11 मार्च तक चलने वाली भारत इंग्लैंड टैस्ट सीरीज के पांचवे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. टिकेट्स काउंटर पर भी खूब भीड़ उमड़नी शुरू हो चुकी है. इस टैस्ट सीरीज़ को नजदीक से देखने को लिये सबसे ज्यादा क्रेज़ छात्रों में देखा जा रहा है.


इस बार छात्रों को विशेष छूट का ऑफर


दरअसल एचपीसीए प्रबंधन की ओर से इस बार छात्रों को विशेष छूट का ऑफर दिया गया है.छात्र एक आईकार्ड पर दो टिकेट्स खरीद सकते हैं और छात्रों के लिये बाकायदा एक टिकेट की कीमत भी कम करके महज़ सौ रुपये में दी जा रही है. नतीजतन छात्र भी इस सुनहरे मौके को खूब भुनाने का प्रयास कर रहे हैं और सुबह से ही कतारों में खड़े होकर टिकेट्स खरीद रहे हैं.धर्मशाला से आए अंकित चौहान ने कहा कि भारतीय टीम में कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें नजदीक से खेलते हुए देखना उन्हें बेहद पसंद है, मैच क्योंकि उनके घरेलू ग्राउंड में हो रहा है तो भला वो इसे कैसे छोड़ सकते हैं.वहीं इंदौरा से आये एक छात्र ने कहा कि रोहित को नजदीक से खेलते देखना उनकी हमेशा से चाहत रही है और आज इस टैस्ट सीरीज में उनकी वो चाहत भी पूरी हो रही है, इसलिये उन्होंने इतनी दूर से आकर यहां टिकट खरीद ली है.वहीं कुलदीप ने कहा कि वो यूं तो रहने वाले कांगड़ा के हैं, मगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों में अपने खिलाड़ियों को नजदीक से खेलते हुए उन्होंने कभी नहीं देखा, अबकी बार उनकी  ये मुराद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पूरी होने जा रही है.

Story You May Like