The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

गुरुद्वारा श्री कुटिया साहिब में चोर ने की गोलक की चोरी,तोड़ने में असफल रहने पर गोलक छोड़ भागा चोर

- पहचान छुपाने के लिये छोड़ ने तोड़े सीसीटीवी कैमरे 


लुधियाना,25 सितंबर(दलजीत विक्की) बीती रात चंडीगढ़ रोड जमालपुर स्थित गुरूद्वारा श्री कुटिया साहिब में चोरी की गई गोलक को तोड़ने में असफल रहने पर चोर गोलक छोड़ वहाँ से फ़रार हो गया।इस दौरान चोर ने पकड़े जाने के दर से गुरुद्वारे साहिब के सभी कैमरे तोड़ दिये।मगर फिर भी छोड़ की सारी हरकत सीसीटीवी के डिवीआर में क़ैद हो गई घटना की सूचना ठान मोटी नगर पुलिस को दी गई।जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच करनी शुरू कर दी है।


        मामले की जानकारी देते हुए गुरूद्वारा कमेटी के उपप्रधान मनजीत सिंह ने बताया कि सुबह प्रातः जब ग्रंथि उठा तो उसने उसकी सूचना गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को दी,मनजीत सिंह के मुताबिक़ सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक़ उक्त छोड़ पौने दो बजे के क़रीब गुरुद्वारा साहिब के अंदर दाखिल हुआ और एक घंटे तक अंदर रहा।सबसे पहले अज्ञात चोर गुरुद्वारा साहिब का मुख्य दरवाजा तोड़ हाल के अंदर दाखिल हुआ और वहाँ पड़ी गोलक तोड़ने का प्रयास किया,मगर वह गोलक तोडने में असफल रहा।


    फिर उसकी नज़र गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी पर कैमरे पर गई तो उसने कैमरे तोड दिये।उसके बाद वह दूसरे कमरें का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुआ जब उसे वहाँ कुछ नहीं मिला तब वह तीसरे उस कमरे में दाखिल हुआ जहां एक अन्य गोलक पड़ी हुई थी।इस दौरान उक्त चोर ने पहले तो तोड़ने की कोशिश की मगर जब वह तोड़ने में सफल नहीं हुआ तो वह उसे उठा कर घसीटते हुए हाल के बाहर ले गया और जब गोलक तोडने में कामयाब नहीं हुआ तो वे उसे वही छोड़ कर भाग खड़ा हुआ।सीसीटीवी के मुताबिक़ उक्त चोर ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था ताकि उसकी पहचान न हो सके और उसके पास एक बैग भी था।

Story You May Like