The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

भाजपा नेता जगमोहन शर्मा, बेटे व अन्य पर कारोबारी से मारपीट का मामला दर्ज

लुधियाना, 4 अक्तूबर (दलजीत विक्की) फोकल पॉइंट फेस 5 में रुपयों लेनदेन का विवाद उस समय बढ़ गया जब भाजपा नेता नेता जगमोहन शर्मा ने अपने साथियों के साथ एक स्टील फ़ैक्टरी में में घुस कर मालिक के पिता पर रिवाल्वर तान दी। फैक्ट्री मालिक के पिता के साथ मारपीट कर उसे जबरन अपनी गाड़ी में डालने का प्रयास भी करने का आरोप है फैक्ट्री मालिक ने जब शोर मचाना शुरू किया। फैक्ट्री मुलाजिमों के एकित्रत होने पर भाजपा नेता व उसके साथी रिवॉल्वर लहराते हुए वहां से भाग खड़े । फ़ैक्टरी मालिक ने घटना की लिखित शिकायत थाना फोकल पॉइंट पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मामले में भाजपा नेता व उसके बेटे व अन्य के खिलाफ फ़ैक्टरी में घुसकर मारपीट कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। बता दे जगमोहन शर्मा भाजपा की तरफ से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है।


पुलिस को दी अपनी शिकायत में विंडरोज एन्क्लेव साउथ सिटी निवासी शिवम अग्रवाल ने बताया कि उनकी फ़ोकल प्वाइंट फेस 5 स्थित आत्मा राम मेला राम नाम से स्टील की फैक्टरी है बुधवार को दोपहर को वह और उसके पिता प्रमोद कुमार अपनी फैक्ट्री के ऑफिस में मौजूद थे, तब जगमोहन शर्मा अपने बेटे अन्य 6-7 लोगो के साथ मेरे ऑफिस में आए और रुपयों के लेनदेन को लेकर बखेड़ा खड़ा कर दिया। जगमोहन शर्मा हाथापाई तक उतर आये। उन्हें रोकने की कोशिश की तो जगमोहन शर्मा ने अपनी पिस्तौल निकाल जान । से मरने की धमकी दी। जगमोहन शर्मा के साथ आए 5-6 लोग भी फैक्ट्री में आये और उसके पिता को जबरन ऑफिस से बाहर खींचकर अपने साथ ले गए। मेन गेट से घसीटते हुए बाहर खड़ी अपनी इनोवा कार में लेकर जाने लगे तब मेरे चिल्लाने पर फैक्टरी के सभी वर्कर एकित्रत हो गये उनकी मदद से मेरे पिता को उनसे बचाया।


शिवम अग्रवाल ने बताया कि भाजपा नेता जगमोहन शर्मा का बेटा गौरव शर्मा ने दोबारा फोन करके उसे और ऑफिस स्टाफ जसपाल सिंह को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाना फोकल प्वाइंट पुलिस को उन्होंने लिखित शिकायत दी । धक्का-मुक्की के दौरान फैक्ट्री में गिरे जगमोहन शर्मा के पिस्तौल के कवर और 5 कारतूस को पुलिस को सौप दिया है।

Story You May Like