The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

आम आदमी क्लीनिक माडल ने सेहत के क्षेत्र में लाया बड़ा सुधार: डा. बलबीर सिंह

पटियाला, 6 मई: करीब साढ़े आठ महीने पहले 15 अगस्त को गाँव झिल्ल में लोगों को घर के नज़दीक बेहतर सेहत सुविधाएं प्रदान करन के मकसद के साथ खोले गए आम आदमी क्लीनिक का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया है और अब तक 18 हज़ार 500 मरीज़ इस क्लीनिक से इलाज करवा चुके हैं और करीब 4500 से अधिक मरीजों के टैस्ट किये जा चुके हैं।  


इस सम्बन्धित जानकारी देते सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने कहा कि अति- आधुनिक बुनियादी ढांचो के साथ लैस यह क्लीनिक लोगों को विश्व स्तरीय इलाज और जांच सहूलतें मुफ़्त प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी कलीनिक में कुल 41 किस्म के डायगनौस्टिक टैस्ट मुफ़्त किये जा रहे हैं और गाँव झिल्ल में चल रहे क्लीनिक में 30 अप्रैल तक कुल 4576 मरीजों ने टैस्ट करवाए हैं।  


डा. बलबीर सिंह ने कहा कि आम आदमी कलीनिक ने सूबो में फैली अलग- अलग बीमारियों की जांच करनेऔर प्रभावसाली ढंग के साथ ऐसीं बीमारियों का मुकाबला करने के लिए एक डेटाबेस तैयार करने में सरकार की भरपूर मदद की है। उन्होंने बताया कि इन कलीनिकें में मरीज़ों को कुल 80 दवाएँ मुफ़्त दीं जा रही हैं।  


सेहत मंत्री ने कहा कि सूबो में अब तक 580 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं और पटियाला जिले में 45 आम आदमी क्लीनिक इस समय कार्यशील हैं और आने वाले कुछ दिनों में ओर क्लिनिको की भी शुरुआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस के साथ जहाँ लोगों के समय की बचत हुई है, वहां ही अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें ख़त्म हुई हैं और लोगों को घर के नजदीक बेहतर सेहत सुविधाएं प्रदान होने लगीं हैं।  

Story You May Like