The Summer News
×
Wednesday, 15 May 2024

मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के गाँवों की छवि संवारने के लिए वचनबद्ध, गाँवों के सर्वांगीण विकास के लिए कोशिशें तेज़

चंडीगढ़, 16 जून : गाँवों की नुहार बदलने के मकसद और राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लक्ष्य को पूरा करने की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुये पंजाब सरकार ने जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत तरल अवशेष के प्रबंधन, ख़ास तौर पर छप्पड़ों में जा रहे गंदे पानी के प्रबंधन के लिए कुल 140.25 करोड़ रुपए जारी किये हैं। इस राशि में से करीब 103 करोड़ रुपये भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने जारी किये हैं। यह राशि पंजाब के 2950 गाँवों में ख़र्च की जायेगी।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि गाँवों में गं. दे पानी के प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 140.25 करोड़ रुपए जारी किये हैं जिससे गं. दे पानी की निकासी और तरल अवशेष को प्रभावशाली तरीके के साथ संभाला जा सके। उन्होंने बताया कि इस राशि से सभी 23 जिलों के 2950 गाँवों को कवर किया जा रहा है जिससे गाँवों में साफ़-सफ़ाई और गं. दे पानी का सार्थक तरीके से प्रबंधन किया जा सके।

उन्होंने बताया कि अमृतसर ज़िले के 288 गाँवों को 11.84 करोड़ रुपए, बरनाला के 89 गाँवों को 8.66 करोड़ रुपए, बठिंडा के 226 गाँवों को 10.50 करोड़ रुपए, फरीदकोट के 35 गाँवों को 5. 28 करोड़ रुपए और फतेहगढ़ साहिब के 42 गाँवों को 1.27 करोड़ रुपए की राशि तरल अवशेष के प्रबंधन के लिए दी गई है। इसी तरह फाजिल्का के 57 गाँवों को 6.49 करोड़ रुपए, फ़िरोज़पुर के 44 गाँवों को 1.22 करोड़ रुपए, गुरदासपुर के 604 गाँवों को 10.32 करोड़ रुपए, होशियारपुर के 89 गाँवों को 2.83 करोड़ रुपए, जालंधर के 107 गाँवों को 3.80 करोड़ रुपए, कपूरथला के 73 गाँवों को 1.58 करोड़ रुपए और लुधियाना के 196 गाँवों को 8.63 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं।

जिम्पा ने बताया कि उधर मालेरकोटला के 78 गाँवों को 3.12 करोड़ रुपए, मानसा के 126 गाँवों को 9.97 करोड़ रुपए, मोगा के 99 गाँवों को 12.11 करोड़ रुपए, मोहाली के 71 गाँवों को 2.20 करोड़ रुपए, मुक्तसर के 40 गाँवों को 8.84 करोड़ रुपए, नवांशहर के 44 गाँवों को 75.63 लाख रुपए, पठानकोट के 75 गाँवों को 2.38 करोड़ रुपए, पटियाला के 149 गाँवों को 4.44 करोड़ रुपए, रोपड़ के 81 गाँवों को 1.63 करोड़ रुपए, संगरूर के 139 गाँवों को करीब 9.59 करोड़ रुपए और तरन तारन के 215 गाँवों को 12.71 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गाँवों के सर्वांगीण विकास के लिए भरपूर कोशिशें कर रही है और साफ़ पीने योग्य पानी की सप्लाई के साथ-साथ तरल और ठोस अवशेष के प्रबंधन की तरफ ख़ास ध्यान दे रही है जिससे राज्य के गाँवों को आदर्श गाँव बनाया जा सके।

Story You May Like