The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

कांग्रेस,भाजपा,अकाली दल के सैकडो समर्थकों ने थामा प्रिंसिपल बुधराम की अगवाई में आदमी पार्टी का दामन

-वालंटियर पार्टी की रीढ़ की हड्डी है - प्रिंसिपल बुधराम 


लुधियाना,23 सितंबर(दलजीत विक्की)वालंटियर्स पार्टी के रीढ़ की हड्डी है ये शब्द आम आदमी पार्टी पंजाब के कार्यकारी प्रधान प्रिंसिपल बुधराम द्वारा हल्का पूर्वी के सैक्टर 39 स्थित एमसन रिसोर्ट में विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला की अगवाई में आयोजित वलिंटियर मिलनी प्रोग्राम में हाल में कहे। इस दौरान रखे हुए कार्यक्रम में प्रिंसिपल बुधराम राम उस समय गदगद हो गये जब सैकडो की गिनती में कांग्रेस,भाजपा,व अकाली दल के कार्यकर्ताओ जिसने बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल थी,ने आम आदमी पार्टी का झाड़ू थाम लिया।इस दौरान शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को प्रिंसिपल बुधराम व विधायक दलजीत ग्रेवाल ने आम आदमी पार्टी का पटका पहना स्वागत किया।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक हरदीप मुंडिया,विधायक मदन लाल बग्गा,विधायक अशोक प्रशार पप्पी से विधायक तरणप्रीत सिंह सोंध,


इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम भिंडर,चेयरमैन शरणपाल सिंह मक्कड़,लोकसभा इंचार्ज डॉ दीपक बांसल,विशेष तौर पर मौजूद थे।


                अपने संबोधन में मिलनी कार्यक्रम में आप पंजाब के कार्यवाहक प्रधान प्रिंसिपल बुद्धराम ने कहा कि आम आदमी पार्टी का वॉलंटियर्स पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और जितना मेहनती आम आदमी पार्टी का वालंटियर है उतना किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर हम हर महीने पंजाब का हज़ारो लाख का करना उतर रहे है वही पिछली सरकार में पाँच साल में दो से तीन हज़ार नौकरियाँ दी गई उसके विपरीत अगर देखा जाये तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 36 हज़ार नौकरियाँ देना बहुत बड़ी बात है वो भी मैरिट के आधार पर नाकी किसी मंत्री,विधायक या अधिकारी के सिफ़ारिश पर।


      वही पंजाब पर हर महीने पड़ने वाले बौझ को कम करते हुए पंजाब में सरकार बनते सरकार द्वारा एक नेता जो पाँच छे बार एमएलए की पेंशन ले रहे बिल लाकर एक एमएलए एक पेंशन का बिल लाकर पंजाब के खाने पर पड़ने वाले बोझ को कम कियावही केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा वि स्वास्थ्य की क्रांति लाने वाले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया व और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को झूठे केस डाल जेल की सलाख़ों के पीछे भेज दिया।आम आदमी पार्टी इंक़लाबी पार्टी है वे मोदी सरकार के तानाशाही रवैये से नहीं डरती।वही पंजाब को मिलने वाले 4620 करोड़ के ग्रामीण विकास फंड व कई करोड़ों की ग्रांट रोक दी गई। वही वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर उन्होंने का कहा कि यह देश के लिए घटक है इसकी जगह वन नेशन वन एजुकेशन होना चाहिए।


   वलिंटियर मिलनी प्रोग्राम में लोगो को संबोधित करते हुए विधायक दलजीत ग्रेवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का सपना है कि पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाना है और आम आदमी पार्टी की सरकार जनहित कोई भी काम करने से पहले आम आदमी पार्टी से पूछती है और उसके मुताबिक़ काम करती है क्योंकि आज अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी के 117 में से 92 एमएलए है वे आम आदमी पार्टी के सहयोग से है। इसी कारण आज ख़ुद मुख्यमंत्री व सभी विधायक व नेता घर घर जाकर लोगो से उनकी समस्याएँ पूछ रहे है और उनको पहल के आधार पर तुरंत हल कर रहे है।चुनाव के दौरान जो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनविनर अरविंद केजरीवाल वाले जी ने जो पंजाब के लोगो को गारंटियाँ दी थी उसने से 70 प्रतिशत पूरी की जा चुकी है और आगामी निगम चुनाव में लुधियाना नगर निगम की 95 की 95 सिट और लोक सभा चुनावों में पंजाब की सभी 13 सीट पर जीत हासिल करेगी।


           आज इस मौक़े पर अभिषेक गुप्ता,निधि गुप्ता बलवीर चौधरी बल्ली,कुलविंदर सिंह ग्रेवाल,गुरशरण दीप सिंह,अश्वनी शर्मा गोपी,संदीप मिश्रा,बब्बू मुंडिया,


संजू शर्मा,कर्मजीत सिंह भोला,मोहित सूद,हनी अग्रवाल ,रमन कुमारदीपक कुमार हरि सिंह(पार्टी कार्यालय प्रभारी) कमल मिगलानी, इंदरजीत कौर,राजविंदर कौर राठौड़ रविंदर राजू ,बाऊ शर्मा,चेतन शर्मा,तशित गुप्ता,


जसविन्दर संधू,सुरिंदर मदान,लखविंदर चौधरी,बारू ग्रोवल,सब्बी सेंखों सहित हज़ारो के संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Story You May Like