The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

मौसम में बदलाव से सिविल अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

पठानकोट/धर्मेंद्र ठाकुर : बदलते मौसम के साथ मरीजों की गिनती में भी बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है जिला पठानकोट के सरकारी हॉस्पिटल में जहां पर पिछले कुछ दिनों से ओपीडी में बढ़ोतरी हुई है और लगातार सरकारी हॉस्पिटल में खांसी जुकाम के मरीजों की तादाद बढ़ी है। जिसको लेकर डॉक्टरों की ओर से भी लोगों को हिदायतें दी जा रही हैं की बदलते मौसम में गर्म कपडे पहन कर रखे यही नही अचानक हुई बारिश के कारण बच्चे खांसी जुकाम से ज्यादा प्रभावित हो रहे है ।


इस संबंध में जब डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के साथ मरीजों की गिनती में भी इजाफा हुआ है क्योकि पहले गर्मी बड़ी ओर फिर हुई बारिश के कारण अचानक ठंड बढ़ गई जिस के कारण ज्यादातर जुकाम खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्दी का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है, इस वायरस से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े पहनने चाहिए।

Story You May Like