The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

पर्यटन नगरी मनाली के आस पास के क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी

शिमला : फरवरी के महीना का दुसरा सप्ताह खत्म होने को है ऐसे में जंहा मैदानी क्षेत्रों में अब गर्मीयों ने अपनी दस्तक देनी आरम्भ कर दी है और तापमान में वृद्वि होने लगी है। वंही हिमाचल प्रदेश के मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम के बदले मिजाज से सूमची घाटी ठंड की चपेट में आ गई है और मनाली शहर के आस पास के क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी जारी है । घाटी में देर रात से जंहा मनाली के आस पास के उंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है तो वंही निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर भी लगातार जारी है । फरवरी के महीने में हो रही इस बर्फबरी ने एक बार फिर में ठंड बढा दी है और लोग गर्म कपड़े पहनने को विवश हो गए हैं। बता दें कि मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में इस बार अब तक फरवरी के महीने में जमकर बर्फबारी हुई है और अब जिस तरह से एक बार फिर घाटी में मौसम ने करवट ली है और बर्फबारी का दौर आरम्भ हुआ है उससे ऐसा लग रहा है कि यंहा पर अभी सर्दियां और चलने वाली है।


मनाली के आस पास के क्षेत्रों में बीते कल रात से हो रही बर्फबारी से मनाली केलंग मार्ग भी बाधित हो गया हैं । वंही घाटी में खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने भी अर्लट जारी किया है और लोगों से खराब मौसम के दौरान उंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करने की अपील की है । एसडीएम मनाली सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में देर रात से बर्फबारी का दौर लगातार जारी है ऐसे में खराब मौसम को देखते हुए सभी वाहनों को नेहरूकुड से आगे जाने नहिी दिया जा रहा है । उन्होने कहा कि अटल टनल के समीप 3 फीट के करीब ताजा बर्फबारी हुई है । जबकि सोलंगनाला में आधा फिट के करीब ताजा बर्फबारी हुई हैं। उन्होने कहा कि मौसम विभाग के द्वारा आगामी देा से तीन दिनों मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है ऐसे में कोई भी व्यक्ति खराब मौसम के दौरान उंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें ।

Story You May Like