The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

ऊना के मेडी मेला में चरण गंगा में स्नान करते श्रद्धालुओं पर पहाड़ी से गिरे पत्थर..

ऊना : राकेश ( TSN)-अंब क़े अंतर्गत मैड़ी मेला सैक्टर नंबर 05 चरण गंगा में सुबह धौलीदार पवित्र झरने के स्थान पर पहाड़ से अचानक चार पांच पत्थरों की स्लाइडिंग हुई. जिसकी चपेट में आने से स्नान करते हुए 9 श्रद्धालु घा*यल हुए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब लाया गया. जिसमें से दो श्रद्धालुओं की मौ*त हो गई और तीन लोग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर है.


 


 


घायलों के मुताबिक वह चरण गंगा में स्नान कर रहे थे की अचानक ऊपर से पत्थर गिरने लगे और लोग भागने लगे वह भी मुश्किल से बचे है. फिलहाल घा*यलों का इलाज किया जा रहा है और मृ*तक की डेडबोडी पोस्टमार्टम के लिया अस्पताल भेज दी है. जिला प्रशासन द्वारा मृ*तकों को 25- 25 हजार और घा*यलों को 10 -10 हजार की सहयता दी गई है.


 


वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर श्रद्धालुओं को करवाया जा रहा है स्नान



वहीं जिला प्रशासन द्वारा चरण गंगा में स्नान के लिए नई वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है, जहां पर श्रद्धालु चरण गंगा के पानी से स्नान कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा घटना के बाद चरण गंगा में स्नान करने पर पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन कुछ समय बाद प्रशासन ने नई व्यवस्था बनाकर श्रद्धालुओं को चरण गंगा के पानी से स्नान करवाया जा रहा है.

Story You May Like