The Summer News
×
Sunday, 07 July 2024

35 लाख रुपए की चोरी की वारदात को पुलिस ने किया 24 घंटे में ट्रेस, दो आरोपी नगदी समेत क़ाबू

- पुलिस ने दोनों आरोपियों का तीन दिन का पुलिस रिमांड किया हासिल
- दो आरोपी पुलिस ग्रिफ़्त से बाहर


लुधियाना,4 जुलाई(दलजीत विक्की) पुलिस को आज उसे समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 30 जून को टिब्बा थाना इलाक़े में हुई 35 लाख रुपए की चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को क़ाबू कर लिया।पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए हुए 35 लाख रुपए भी बरामद कर लिए है और इस मामले में अभी दो दोषी फरार बताये जा रही है जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग अलग टीम बना कर छापेमारी शुरू कर दी हैं।



प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए एडीसीपी 4 प्रभजोत सिंह विर्क और एसीपी ईस्ट रूपदीप कौर ने बताया कि 30 जून को दुर्गा एंटरप्राइजेज टिब्बा रोड में 35 लाख रुपए की चोरी हो गई थी।कंपनी के मैनेजर चिक्की तंवर के बयान पर चार व्यक्तियों सुमित त्यागी, विवेक,विपन उर्फ तोता और सत्यम राजपूत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई थी। इसमें से सुमित त्यागी कंपनी में ही काम करता था और उसको पता था कि कंपनी में कब ज्यादा नगदी इकठी होती है।उसी की सूचना पर यह चोरी की इस वारदात को चारो ने मिलकर अंजाम दिया था।



थाना टिब्बा के प्रभारी भगत वीर सिंह ने तकनीकी जांच करते हुए 24 घंटे में मामले को हल कर लिया। और 48 घंटे में बुधवार को दो आरोपितों सुमित कुमार त्यागी और सत्यम राजपूत को टिब्बा रोड की संधू कालोनी से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को उनके पास से 35 लाख रुपए नगदी बरामद की हैं।एडीसीपी 4 प्रभजोत सिंह ने कहा कि चोरी किये गये रुपयों को इससे पहले आरोपी खर्च करते रुपए उससे पहले ही चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में दो आरोपी विवेक और विपन उर्फ तोता अभी फ़रार बताये जा रहे है।पकड़े गए दोनों आरोपियो को अदालत में पेश करके उनका तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया है।रिमांड के दौरान आरोपियों गहराई से पूछताछ कर आगे की जांच की जायगी और वही फरार दोनो आरोपियों को गिरफ्तारकरने के लिये पुलिस छापेमारे कर रही है

Story You May Like