The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

जाखल में दूध की डेयरी पर सीएम फ्लाइंग की रेड: दुग्ध उत्पादों के भरे सैंपल

फतेहाबाद- फ्लाइंग की टीम द्वारा फतेहाबाद के जाखल में सीएम मिलावटी दुग्ध बिक्री की सूचना पर एक दूध डेयरी पर छापा मारा। यहां पर टीम ने भारी मात्रा में पड़े दूध, दही, पनीर और देसी घी के सैंपल भरे। जिनकी सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सीएम फ्लाइंग की इस छापेमारी से शहर के अन्य डेयरी संचालकों में हड़कंप मचा रहा।


बता दें कि मार्केट कमेटी रोड जाखल पर स्थित इस डेयरी पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम ने कुछ माह पहले भी कार्यवाही की थी। इस दौरान इसी दूध डेयरी पर दबिश दी थी और कई क्विंटल दुग्ध उत्पादों को मौके पर नष्ट भी कराया गया था।


मुख्यमंत्री उडऩदस्ता टीम के साथ मौके पर मौजूद फतेहाबाद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. आजाद सिंह ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्यवाही की गई है। यहां पर दूध डेयरी से दुग्ध उत्पादों के लिए गए सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। सैंपल रिपोर्ट आने के पश्चात आगामी उचित कार्यवाही की जाएगी। डा. आजाद सिंह ने कहा कि नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनकी यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Story You May Like